Jewellery Designs: शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली की कई सारी मार्केट ऐसी हैं जो बेस्ट हैं। इन मार्केट में आपको हर तरह के कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप वैगरह सामान मिल जाएगे। आप चाहे तो इन मार्केट से रेंट पर सामान भी ले सकती हैं जिन्हें शादी में पहनने के बाद वापस किया जा सकता है। इससे आपको शादी में पहनने के लिए अच्छा सामान भी मिल जाता है साथ ही आपके पैसे भी कम खर्च होते हैं। चलिए जानते हैं दिल्ली की इन मार्केट के बारे में जहां से आप किराए पर ज्वेलरी खरीद सकती हैं।
करोल बाग मार्केट (Shopping Guide For Bride)
अगर आप शादी में डिजाइनर और ट्रेंडी ज्वेलरी वियर करना चाहती हैं तो इसके लिए आप करोल बाग मार्केट से खरीद सकती हैं। यहां कई सारी ऐसी दुकाने हैं जहां पर आपको अच्छे डिजाइन की ज्वेलरी मिलेगी। यहां पर आप हैवी ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं और चाहे तो वेडिंग के अन्य फंक्शन में भी इन ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। बस आपको इनका किराया देना होगा जो आपको ज्वेलरी वापस करने पर रिटर्न हो जाएगा। इसके अलावा आप इस मार्केट से लहंगा, चूड़ा, कलीरे वैगरह सामान भी ले सकती हैं।
HZ Tips: करोल बाग मार्केट सोमवार को बंद होती है।
सदर बाजार से किराए पर लें ज्वेलरी (Bridal Jewellery On Rent In Delhi)
सदर बाजार दिल्ली में सबसे बड़ा थोक का मार्केट माना जाता है। सारे व्यापारी वहां से अपनी जरूरत का सामान खरीदकर लाते हैं और उन्हें बेचते हैं। आप चाहे तो अपनी शादी की ज्वेलरी इस मार्केट से खरीद सकती हैं। यहां पर आपको कई सारी दुकानें ऐसी मिलेंगी। जहां से आप किराए पर ज्वेलरी खरीद सकती हैं। कुंदन वर्क, स्टोन वर्क और मीनाकारी वर्क ज्वेलरी मिल जाएगी। इन्हें किराए पर खरीदें (मंगलसूत्र डिजाइन) और अपनी शादी में वियर करें।
यहां पर आपको 1000 रुपये रेंट देना पड़ेगा। इसके अलावा सिक्योरिटी मनी देनी होगी, जो ज्वेलरी वापस करने पर आपको मिल जाएगी। ये मार्केट रविवार को बंद होता है इसलिए इस दिन यहां न जाए।
HZ Tips: इस मार्केट से आप अन्य सामान भी खरीद सकती हैं जो शादी में काम आएगी।
इसे भी पढ़ें: वेस्ट दिल्ली की इन जगहों पर मिल जाएगी रेंट पर ब्राइडल ज्वेलरी
कृष्णा नगर मार्केट (Which Market Is Best For Bridal Jewellery In Delhi)
ईस्ट दिल्ली में मौजूद कृष्णा नगर मार्केट से भी आप रेंट पर अच्छी और डिजाइनर ज्वेलरी किराए पर ले सकती हैं। इस मार्केट में आपको लहंगे के साथ (ब्राइडल ज्वेलरी रखने का तरीका) मैचिंग ज्वेलरी के सेट मिल जाएंगे। जिनमें सारी चीजें मौजूद होंगी। आप चाहे तो कस्टमाइज्ड ज्वेलरी भी किराए पर ले सकती हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ज्वेलरी खराब न हो। वरना इसका अलग से चार्ज करना पड़ेगा। आप इस मार्केट से शादी के फंक्शन में पहनने वाले आउटफिट के साथ की भी ज्वेलरी किराए पर ले सकती हैं। ये मार्केट सोमवार को बंद रहता है इसलिए इस दिन खरीदारी के लिए यहां न जाए।
इसे भी पढ़ें: बनने जा रही हैं दुल्हन तो नेकलेस के ये डिजाइंस जरूर खरीदें, आएंगे आपके बेहद काम
दिल्ली की इन मार्केट को एक्सप्लोर करें और अपने लिए अच्छी और डिजाइनर ज्वेलरी किराए पर खरीदें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों