herzindagi
local markets for karwa chauth shopping in hindi

करवा चौथ के लिए दिल्ली की इन लोकल मार्केट्स से करें शॉपिंग

करवा चौथ के खास दिन के लिए साड़ी से लेकर डिजाइन कपड़ों की शॉपिंग के लिए केवल जनपथ और सरोजिनी नहीं, आप मधु विहार से लेकर आर्य समाज मार्केट जा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 21:32 IST

दिल वालों की दिल्ली में रौनक तो रोज लगी रहती है, लेकिन ये नजारा तब ज्यादा खूबसूरत हो जाता है, जब त्यौहारों का सीजन आता है। वैसे त्यौहार कोई भी हो, महिलाओं के लिए खास ही होता है। त्यौहार वाले दिन नए कपड़ें पहनना और महीने भर पहले से ही शॉपिंग करना तो सभी को अच्छा लगता है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाओं को खरीदारी करना ज्यादा ही पसंद है।

ऐसे में जब त्यौहार ही महिलाओं का हो तो शॉपिंग किसी रोजाना दुकान से क्यों की जाए भला? हम बात कर रहे हैं करवा चौथ के त्योहार की। यह वह त्यौहार होता है, जिस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत निर्जला होता है और इस दिन चन्द्रमा को देखकर सभी विवाहित महिलाएएं अपना व्रत खोलती हैं। यह

व्रत करवा माता की पूजा के साथ शुरू होता है। कहा जाता है की करवा माता अपने पति के प्राणा यमराज के मुंह से वापस ले आई थीं। इसलिए इस दिन सभी सुहागन महिलाएं व्रत रखती हैं, ताकी उनके पति का स्वास्थ्य ठीक रहे और उनके पति कि उम्र लंबी हो। 

आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की कुछ लोकल मार्केट्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप किफायती दाम में एक से बढ़कर एक सामान खरीद सकती हैं। चलिए जानते हैं दिल्ली की लोकल मार्केट्स के बारे में।

शॉपिंग के लिए दिल्ली की इन मार्केट्स में जाना  ना भूलें

दिल्ली में वैसे तो कई सारी मार्केट्स हैं, लेकिन कुछ ही मार्केट होती हैं जहाँ से आप बेहरतीन सामान खरीद सकती हैं वो भी सस्ते दाम में। आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही कुछ मार्केट के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आप करवा चौथ की शॉपिंग कर सकती हैं।

 बुराड़ी की संत नगर मार्केट

karwa chauth shopping for women

अगर आप बुराड़ी के आस-पास के इलाके में रहती हैं तो इस मार्केट में करवा चौथ की शॉपिंग के लिए जरूर जाएं। बुराड़ी की संत नगर मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर चूड़ियों तक, सब कुछ मिलेगा। यहाँ आप को दाम भले ही कम मिले लेकिन क्वालिटी एकदम बढ़िया होगी।

यहाँ जाने के लिए सबसे आसान मेट्रो रूट है येल्लो लाइन। जिसके आप को जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा और लेना होगा बस 15 रूपए की ग्रामीण सेवा। जो आप को बस 15 मिनट में ही पहुंचा देगी संत नगर मार्केट। तोह आ जाइए करवा चौथ की शॉपिंग करने बुराड़ी की संत नगर मार्केट में। (कमला नगर मार्केट कहां है?)

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth Shopping: करवा चौथ पर खरीदना चाहती हैं डिजाइनर साड़ी, इन मार्केट से करें शॉपिंग

अट्टा मार्केट में मिलेगा सारा सामान

karwa chauth shopping for ladies

नोएडा सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट दूसरा सरोजनी नगर है। तो अगर आप सरोजनी नगर से शॉपिंग करके थक गई हैं तो एक इस बार करवा चौथ की शॉपिंग करने चली जाइए अट्टा मार्केट। जी हाँ, सबसे सस्ता और अच्छा सामान मिलता है अट्टा मार्केट में। आप यहाँ से अपने लिए तो शॉपिंग कर ही सकती हैं साथ ही अपनी सास और ननद के लिए भी तोहफे खरीद सकती हैं। (सिल्क साड़ी कहां से खरीदें)

इसे भी पढ़ें: 500 रुपये से कम में मिल रही इन साड़ियों को पहन आप दिखेंगी और खूबसूरत

यहाँ जाने के लिए आपको अपने घर के आसपास की मेट्रो लाइन से चेंज करना होगा ब्लू लाइन पर, जहाँ से आपको नॉएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी जाने वाली मेट्रो लेनी होगी और उसके बाद उतरना होगा सेक्टर 18 पर।

 

तो किस बात का इंतज़ार है? करवा चौथ आने वाला है, इसलिए जल्दी जाइए और इन मार्केट्स से शॉपिंग करें। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।