herzindagi
delhi ncr markets for karwa chauth saree shopping

Karwa Chauth Shopping: करवा चौथ पर खरीदना चाहती हैं डिजाइनर साड़ी, इन मार्केट से करें शॉपिंग

दीपिका से लेकर आलिया भट्ट द्वारा फिल्मों में पहनी गई साड़ी आप दिल्ली के बाजारों से खरीद सकती हैं। नहीं-नहीं, आपको लाखों रूपये नहीं, बल्कि केवल इसके लिए हजारों रूपये खर्च करने होंगे।
Editorial
Updated:- 2023-09-16, 13:31 IST

त्योहार आते ही सबसे पहले मन में कपड़ों की खरीदारी का ख्याल आता है। भला त्योहार पर पुराने कपड़े पहनने का मन भी नहीं करता है। यह कहा जा सकता है कि भारत में हर महीने कम से कम दो त्योहार होते हैं। कुछ त्योहारों की मान्यता बेहद ज्यादा होती है। इसलिए महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं।

भारत में करवा चौथ का त्योहार बेहद खास माना जाता है। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी की आयु के लिए रखती हैं। महिलाएं पूरे दिन भूखी रह कर रात में चांद को देखकर व्रत तोड़ती हैं। इस दिन को सुहाग की निशानी माना जाता है। इसलिए इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। श्रृंगार में साड़ी से लेकर माथे की बिंदी तक शामिल है।

क्या आप इस करवा चौथ साड़ी पहनने की सोच रही हैं? ऐसे में उन मार्केट की तलाश कर रही हैं, जहां किफायती दाम में डिजाइनर साड़ी मिलती हैं? आज इस आर्टिकल में हम आपको उन मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको सही दाम में सिल्क से लेकर बनारसी साड़ी तक मिल जाएंगी। 

कृष्णा नगर मार्केट

where is krishna nagar market

क्या आपने सोच लिया कि इस करवा चौथ आप क्या पहनेंगी? अगर आपका दिल साड़ी पहनने का है, तो शॉपिंग के लिए आपने मार्केट जाने का प्लान बना लिया होगा।

अगर आप सुंदर-सुंदर साड़ी खरीदना चाहती हैं, तो इस बार कृष्णा नगर मार्केट एक्सप्लोर करें। यह मार्केट  कपड़ों के लिए बेहद अच्छी है। यहां पर आपको सिल्क से लेकर बनारसी साड़ी तक के डिजाइंस मिल जाएंगे। देर किस बात की? अगली बार जब भी आपकी छुट्टी हो, उस दिन मार्केट का चक्कर लगाएं। 

कैसे पहुंचें मार्केट?

कृष्णा नगर मार्केट जाने के लिए पिंक लाइन से ट्रैवल करें। मेट्रो स्टेशन से एग्जिट लेने के बाद रिक्शा से लाल क्वार्टर जाएं। यहां आपको पूरा बाजार देखने को मिल जाएगा। 

छोटा बाजार

where is chota bazaar

शाहदरा की सबसे प्रसिद्ध मार्केट है छोटा बाजार। यह मार्केट कपड़ों के लिए काफी अच्छी है। इसलिए दू-दूर से लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं। इस बाजार से आप करवा चौथ के लिए डिजाइनर साड़ी खरीद सकते हैं। यहां साड़ी के दाम 500 से लेकर 5000 रूपये तक हैं। अब अपने बजट अनुसार साड़ी चुन सकती हैं। 

रविवार के अलावा आप किसी दिन भी छोटा बाजार से शॉपिंग कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: 500 रुपये से कम में मिल रही इन साड़ियों को पहन आप दिखेंगी और खूबसूरत

कैसे पहुंचें मार्केट?

छोटा बाजार शाहदरा में है। इस बाजार तक पहुंचने के लिए शाहदरा वाली मेट्रो यानी पिंक लाइन से सफर करना पड़ेगा। मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आप पैदल ही बाजार तक जा सकती हैं।

संत नगर मार्केट

करवा चौथ के खास मौके पर साड़ी पहन एक्ट्र्रेस जैसा लुक पाने के लिए आपको महंगी साड़ी खरीदने की जरूरत नहीं। अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि डिजाइनर साड़ी बेहद महंगी मिलती हैं। यह हमेशा सच नहीं होता है। आप किफायती दाम में एक्ट्रेस की पहनी हुई डिजाइनर साड़ी खरीद सकती हैं। इसके लिए दिल्ली की मार्केट से बेहतर कुछ नहीं। (सिल्क साड़ी कहां से खरीदें)

सही दाम में साड़ी खरीदने के लिए संतर नगर की मार्केट जाएं। यकीनन आपको यह मार्केट जरूर पसंद आएगी। यह बाजार बुराड़ी में है। यहां आपको बहुत सारी दुकानें देखने को मिलेंगी। इस बात का ध्यान रखें कि दुकानदार पहली बारी में ज्यादा रेट बताते हैं। इसलिए मोल भाव जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन सस्ते मार्केट से खरीदेंगी साड़ियां तो डिज़ाइनर साड़ियों को जाएंगी भूल

कैसे पहुंचें मार्केट?

यहां पहुंचने के लिए जीबीटी नगर की मेट्रो लेनी होगी। मेट्रो के बाहर ही आपको ग्रामीण बस सेवा 15 रूपये में इस मार्केट के अंदर छोड़ देगी।

कमला नगर मार्केट?

कमला नगर मार्केट भी कपड़ों की खरीदारी के लिए बेस्ट है। इस बाजार में कपड़ों से लेकर घर तक का सारा सामान मिलता है। साड़ी के लिए भी आप इस मार्केट को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। कमला नगर मार्केट में आपको कॉटन से लेकर कांजीवरम साड़ी के बेहतरीन डिजाइंस मिल जाएंगे।

कैसे पहुंचें कमला नगर मार्केट?

कमला नगर मार्केट जाने के लिए मेट्रो से सफर करना बेहतर होगा। इस बाजार तक पहुंचने के लिए मेट्रो स्टेशन विश्वविद्यालय पर एग्जिट लें, क्योंकि यह स्टेशन मार्केट के सबसे करीब है। इसके अलावा, पुल बंगश मेट्रो से उतरकर भी आप बाजार जा सकती हैं।

नोट: बाजार जाने के लिए पर्सनल व्हेकिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हर जगह पार्किंग की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में आपको समस्या आ सकती है। इसके बजाय, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करें।

 

 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।