सनातन धर्म में हर दिन देवी-देवताओं का होता है। उनकी पूजा के लिए एक खास दिन और विशिष्ट विधि-विधान निर्धारित हैं, जिनके पालन से भक्त को अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। इसी क्रम में, मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है। भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, क्योंकि सच्चे मन से उनकी उपासना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उनके जीवन के कष्ट दूर होते हैं।
अगर आप भी बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं और उनकी कृपा अपने ऊपर बनाए रखना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन उनकी पूजा के दौरान कुछ विशेष नियमों और विधियों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। यह आपको मनचाहा फल प्रदान करेगा और आपके जीवन की सभी बाधाओं को दूर करेगा। दरअसल, हनुमान जी के प्रति आपकी जितनी गहरी आस्था है, उतनी ही महत्वपूर्ण सही पूजा विधि और नियमों का पालन भी है, जिससे आपकी पूजा सफल होती है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, हनुमान जी की संपूर्ण पूजा विधि और नियमों का विस्तार से पालन करने से भक्त को विशेष लाभ प्राप्त होते हैं। इन नियमों में सही दिशा में बैठकर पूजा करना, सात्विक भोजन का सेवन करना, ब्रह्मचर्य का पालन करना और पवित्रता बनाए रखना शामिल है। इसके अतिरिक्त, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करना भी अत्यंत फलदायी माना जाता है। सही विधि से की गई पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लाते हैं।
यदि आप हनुमान जी की विशेष कृपा पाना चाहती हैं, तो उसके लिए आपको बजरंगबली की नीचे बताई जा रही विधि से पूजा करनी चाहिए। तब जाकर आपको पूजा का विशेष फल और हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें - Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग
अगर आप मंगलवार के दिन व्रत रख रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि व्रत में कभी भी नमक का सेवन न करें। ऐसा करने से व्रत खंडित हो सकता है। इसके साथ ही 21 या 45 मंगलवार तक व्रत रखना शुभ माना जाता है। उसके बाद आखिरी मंगलवार (मंगलवार मंत्र) के दिन विधिवत उद्यापन करें। आप यह व्रत किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से रख सकते हैं। इसे शुभ माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: हनुमान जी की पूजा विधि... |मंगलवार व्रत कथा...|मंगलवार के उपाय...|हनुमान जी की कथा...
अगर आप भी मंगलवार के दिन व्रत रखने की सोच रहे हैं और हनुमान जी की विधिवत पूजा कर रहे हैं, तो यहां बताए गए बातों पर विशेष ध्यान दें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।