सभी बाधाओं को दूर करेंगे हनुमान जी, बस इन मंत्रों का करें जाप

अगर आप अपने जीवन में किसी भी तरह की समस्या से जूझ रही हैं तो हनुमान जी के इन मंत्रों व उपायों को अपनाकर आप उन परेशानियों को दूर कर सकती हैं।

lord hanuman mantra

भगवान हनुमान को संकटमोचन भी कहा जाता है, क्योंकि वह अपने भक्तों के हर दुख-दर्द व कष्ट को हर लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी आज भी धरती पर विद्यमान है और अगर कोई व्यक्ति सच्ची श्रद्धा व भक्ति-भाव से उनकी पूजा व अर्चना करता है तो वह उसके कष्ट अवश्य दूर करते हैं।

अधिकतर लोग भगवान हनुमान की पूजा तो करते हैं, लेकिन फिर भी उनके जीवन की समस्याएं दूर नहीं होती हैं। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि वह भगवान हनुमान की आराधना सही ढंग से किस प्रकार करें।

expert quote by acharya vikas shastri

जिस तरह एक डॉक्टर मरीज की बीमारी को देखकर उसे दवाई देता है, ठीक उसी तरह आपको भी अपनी समस्या को ध्यान में रखते हुए हनुमान जी की पूजा व आराधना करनी चाहिए। यूं तो हनुमान जी का जाप करने के लिए कई मंत्र हैं, लेकिन आपके लिए कौन सा सबसे सटीक है, इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आचार्य विकास शास्त्री जी हनुमान जी को प्रसन्न करने और अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए आपको कुछ मंत्रों व उपायों के बारे में बता रहे हैं-

पैसों की तंगी दूर करने के लिए

hanuman

अगर आप अपने जीवन में पैसों की तंगी के कारण परेशान रहती हैं तो ऐसे में यह उपाय आपके काम आने वाला है।

  • चालीस दिनों तक रोज सुबह या शाम के वक्त हनुमान जी के मंदिर में जाकर मिट्टी का दीपक जलाएं।
  • इसे जलाने के लिए चमेली के तेल का इस्तेमाल करें।
  • साथ ही, दीपक जलाने के बाद आप वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्य करें।
  • अगर आप कर्ज के कारण परेशान हैं तो कर्ज मुक्ति के लिए भगवान हनुमान के इस मंत्र का जाप करें- ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा

रोग व स्वास्थ्य समस्याओं को करें दूर

health problem

अगर आपके घर में बीमारियों ने अपना डेरा बना लिया है तो ऐसे में आप हनुमान जी का जाप अवश्य करें।

  • किसी भी तरह के दर्द से परेशान व्यक्ति शुभ मुहूर्त को देखकर हनुमान बाहुक का पाठ 21 या 26 दिनों तक लगातार करें।
  • जिस समय आप पाठ करें, हनुमान जी के सामने एक पात्र में जल भरकर रखें।
  • साथ ही, पूजा के बाद उस जल को पीने से शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं।

नौकरी में नहीं हो रही तरक्की

success mantra

अगर आप लंबे समय से अपनी नौकरी या रोजगार में लगातार समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो हनुमान जी को हर मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी के नौ लड्डू अवश्य चढ़ाएं।

  • इसके बाद, आप एक पीपल के पत्ते(पीपल के पत्ते के फायदे) पर सिंदूर से अपनी समस्या लिखकर उनके चरणों में रख दें।
  • हनुमान जी के सामने बैठकर विशेष मंत्र- ॐ पिंगाक्षाय नमः का जाप करें।
  • इस उपाय को लगातार नौ मंगलवार तक अपनाने से आपको अवश्य लाभ मिलेगा।

जीवन में चाहिए मान-सम्मान

respect

हर व्यक्ति अपने जीवन में यश व मान-सम्मान पाना चाहता है। ऐसे में आप इस उपाय को अपनाएं।

  • इसके लिए हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी व श्रीराम की आराधना करें।
  • इस दौरान मन ही मन हनुमान जी से मान-सम्मान और यश प्राप्ति की प्रार्थना करें।
  • अब आप हनुमान जी के सामने बैठकर एक निश्चित संख्या में ॐ व्यापकाय नमः मंत्र का जाप करें।
  • कम से कम नौ मंगलवार इस उपाय को अवश्य दोहराएं। ध्यान दें कि हर मंगलवार आपका यह क्रम टूटे नहीं।

तो अब आप भी इन उपायों को अपनाएं और अपने जीवन की हर समस्या को भगवान हनुमान की कृपा से दूर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP