बसंत पंचमी को ज्ञान, विद्या और कला की देवी सरस्वती की पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करके उनकी पूजा करते हैं और उनसे ज्ञान, विद्या और कला का आशीर्वाद मांगते हैं। अगर आप इस दिन कोई भी शुभ काम आरंभ करना चाहते हैं तो विशेष रूप से करें। इससे व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। यह दिन मुहूर्त के लिहाज से बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है। अब ऐसे में अगर आप मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं तो 3 ऐसे खास मंत्र हैं, जिनका जाप करने से व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते और ज्ञान के साथ-साथ मान-सम्मान और सुख-शांति में वृद्धि हो सकती है। अब ऐसे में सरस्वती पूजा के दिन कौन से ऐसे विशेष मंत्र हैं, जिनका जाप करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
स्मरण शक्ति में वृद्धि के लिएसरस्वती पूजा के दिन मंत्र का जाप
अगर आपके करियर में किसी तरह की कोई बाधा आ रही है या परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं। साथ ही ज्ञान वृद्धि चाहते हैं तो बसंत पंचमी के दिन इस खास मंत्र का जाप विशेष रूप से करें।
नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनी,
त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में,
मान-सम्मान में वृद्धि के लिएसरस्वती पूजा के दिन मंत्र का जाप
मान-सम्मान और आत्मविश्वास में वृद्धि पाना चाहते हैं तो बसंत पंचमी के दिन इस मंत्र का जाप विशेष रूप से करें। इससे सभी जातकों को लाभ हो सकता है और उत्तम परिणाम भी मिल सकते हैं।
नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनी,
त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में,
कंबू कंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणंभूषिता,
महासरस्वती देवी, जिव्हाग्रे सन्नी विश्यताम् ।।
शारदायै नमस्तुभ्यं , मम ह्रदय प्रवेशिनी,
परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।
इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को गुलाल चढ़ाने का महत्व क्या है?
बु्द्धि और धन वृद्धि के लिएसरस्वती पूजा के दिन मंत्र का जाप
अगर आप बुद्धि और धन वृद्धि चाहते हैं तो इस दिन मां सरस्वती की उपासना जरूर करनी चाहिए और इस खास मंत्र का जाप जरूर करें। इससे मनचाहा परिणाम मिल सकता है।
ऊं अर्हं मुख कमल वासिनी पापात्म क्षयम् कारी वद वद वाग्वादिनी सरस्वती ऐं ह्रीं नमः स्वाहा।
या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2025: सरस्वती पूजा के दिन किताब में रखें ये एक चीज, परीक्षा में हो सकते हैं सफल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों