भारत में बने हर एक मंदिर का अपना अलग महत्व है। फिर चाहे किसी देवी का मंदिर हो या हनुमान जी का। आज हम आपको प्रयागराज के बने हनुमान मंदिर के बारे में बताने वाले हैं।
प्रयागराज का बड़ा हनुमान मंदिर अन्य हनुमान मंदिरों से अलग है। आमतौर पर आपने मंदिरों में हनुमान जी की खड़ी मूर्ति देखी होगी लेकिन इस मंदिर में स्थापित मूर्ति अलग है। आइए आप भी जानिए इस मंदिर की दिलचस्प कहानी।
प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में विराजे हनुमान जी लेटे हुए हैं। इस मूर्ति की लंबाई तकरीबन 20 फीट की है। कहा जाता है कि इस मंदिर में विराजे हनुमान जी को गंगा का पानी स्पर्श करता है। यही कारण है कि शनिवार और मंगलवार के दिन इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। लेटे हुए हनुमान जी को बांध वाले हनुमान जी भी कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मंदिर के अलावा और कोई ऐसा मंदिर वहीं हैं जहां हनुमान जी इस अवतार में मौजूद हों। (जाने क्या है श्रृंगवेरपुर से प्रभु श्री राम का नाता)
इसे भी पढ़ेंःभारत के इन मंदिरों में मिलता है नॉन-वेजिटेरियन प्रसाद
इस मंदिर और मूर्ति के पीछे एक दिलचस्प कहानी सुनाई जाती है। कहा जाता है कि अकबर अपने साम्राज्य का विस्तार करने के लिए प्रयागराज आया हुआ था। ऐसे में उन्होंने अपने किले में हनुमान जी की इस मूर्ति के ले जाने का प्रयास किया था। पर मूर्ति बिल्कुल भी नहीं हिली। बताया जाता है कि इस घटना के बाद अकबर को सपना भी आया था जिसके बाद उन्होंने मूर्ति को निकालने का काम रुकवा दिया था। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि लेटे हुए हनुमान जी बहुत शक्तिशाली हैं। उन्होंने अकबर को भी हरा दिया था। (ऐसा शक्तिपीठ जहां होती है बिना मूर्ति के पूजा)
इसे भी पढ़ेंःमथुरा में ठहरने के लिए बेस्ट और सस्ते हैं ये आश्रम, गेस्ट हाउस और धर्मशाला
इस मंदिर की2 मूर्ति की तरह यहां होने वाली पूजा भी बहुत विशेष है। इस मंदिर में पूजा करने वाले महंत पीढ़ी दर पीढ़ी पूजा पाठ करते आ रहे हैं।
आपको प्रयागराज के इस मंदिर के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।