उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर एक ऐसी जगह है जहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर होली के दिन और कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जब भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं तो यहां ठहरने के लिए सस्ती जगह की तलाश भी करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी मथुरा जा रहे हैं और किसी अच्छी जगह ठहराने के लिए होटल की तलाश में है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आपको बेस्ट आश्रम, गेस्ट हाउस और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बहुत कम खर्चें में ठहर सकते हैं। आइए जानते हैं।
राधे श्याम अतिथि भवन
मथुरा में मौजूद राधे श्याम अतिथि भवन ठहराने के लिए एक बेस्ट और सस्ती जगह है। जन्मस्थली से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस होटल में आप लगभग 550 रुपये में रूम बुक कर सकते हैं। इस होटल में आप ac रूम से लेकर नॉन ac रूम भी बुक कर सकते हैं। हालांकि, ac रूम का किराया थोड़ा अधिक हो सकता है। होटल के ग्राउंड फ्लोर पर होटल भी मौजूद है जहां आप लजीज व्यंजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:भगवान कृष्ण से जुड़ा है इस चर्चित मंदिर का इतिहास, आप भी जानें
बालाजी आश्रम
मथुरा जा रहे हैं तो आप वृन्दावन में बहुत कम खर्च में ठहर सकते हैं। यहां ऐसे कई आश्रम है जहां आप 200 से 300 रुपये में रूम बुक कर सकते हैं। वैसे बालाजी आश्रम एक ऐसा स्थान है जहां आप फ्री में भी ठहर सकते हैं। कहा जाता है कि यहां जो भी फ्री में ठहरना चाहता है तो उसे एक वॉलियंटर के रूप में काम करना होता है। हालांकि, यहां सिर्फ ठहरने की सुविधा है, खाना खाने के बाहर जाना होता है।(वृन्दावन में रूकने के बेस्ट आश्रम)
मुस्कान गेस्ट हाउस
मथुरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मौजूद मुस्कान गेस्ट हाउस सस्ते में ठहरने के लिए एक बेस्ट जगह है। जी हां, आप तक़रीबन 400 के आसपास रूम बुक करके ठहर सकते हैं। आपको बता दें कि मथुरा रेलवे स्टेशन से हर 2 मिनट बाद कृष्ण जन्मस्थली और वृन्दावन जाने के लिए टैक्सी या कैब आसानी से मिल जाती है। इस गेस्ट हाउस में बहुत कम खर्च में खाना भी खा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:भारत के इस मंदिर में कई वर्षों से चढ़ रहा है अनोखा चढ़ावा, आप भी जानें
मधुसूदन कृपा धर्मशाला
मथुरा के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद मधुसूदन कृपा धर्मशाला भी ठहरने के लिए एक बेस्ट स्थान है। इस प्रसिद्ध धर्मशाला में आप 2 लोगों के लिए लगभग 600 रुपये, 3 लोगों के लिए लगभग नॉन ac 800 रुपये और ac रूम 1200 रुपये के आसपास बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पार्किंग भी फ्री है। आप ऑर्डर देकर खाना भी मंगा सकते हैं।(ऋषिकेश के इन आश्रमों में फ्री ठहर सकते हैं)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@hotelscombined,imgcld)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों