हिंदुस्तान आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से आध्यात्म और आस्था के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां मौजूद लगभग हर मंदिर कुछ न कुछ रहस्य और पौराणिक तथ्य से जुड़ा हुआ है। भारत में महाकाल मंदिर, वैष्णों देवी, मीनाक्षी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे कई मंदिरों में चढ़ावा के बारे में सुनते रहते हैं। लेकिन देश में एक ऐसा भी मंदिर है जहां फूल-पत्ती और मिठाई के साथ एक अनोखा चढ़ावा भी चढ़ता है। ऐसे में अगर आप भी इस मंदिर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आइए जानते हैं।
सगस बावजी मंदिर
जी हां, जिस मंदिर के बारे में हम आपसे जिक्र कर रहे हैं उस मंदिर का नाम है सगस बावजी मंदिर। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मंदिर किसी और राज्य में नहीं बल्कि हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में मौजूद है। कहा जाता है यहां पर पिछले 30 वर्षों से एक अनोखा चढ़ावा चढ़ रहा जिसके बारे में सुनने के बाद लगभग हर कोई कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाता है। (मदुरै के प्रसिद्ध मंदिर)
सगस बावजी मंदिर का महत्व
आपको बता दें कि सगस बावजी मंदिर को 'घड़ी वाले बावजी' मंदिर के नाम से भी जानते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि सगस बावजी धन की रखवाली करते हैं। इसके अलावा यह मान्यता है कि सगस बावजी भड़के हुए व्यक्ति को राह दिखाने का काम करते हैं। इस मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
भेंट में चढ़ती हैं घडियां
जी हां, मंदसौर के इस मंदिर में लोग फूल-पत्ती कम लेकिन घड़ी का चढ़ावा सबसे अधिक देखा जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से उस व्यक्ति का बुरा समय दूर हो जाता है और जीवन में खुशियां ही खुशियां आती हैं। इसके अलावा एक अन्य मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति इस मंदिर से घड़ी चुराता है तो उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं, इसलिए कोई भी इस मंदिर से घड़ियों को घर नहीं ले जाता है।(मध्य प्रदेश के 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन्स)
इसे भी पढ़ें:हरिद्वार के इन आश्रमों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचें
सभी घड़ियों का क्या होता है?
यहां दिन भर में दर्जनों लोग घड़ी चढ़ाते हैं। ऐसे में कहा जाता है कि सभी घड़ी को नदी में बहा देते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में घड़ियों के इतने ढेर होने के बाद भी ताला नहीं लगता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि एक दिन एक व्यक्ति ने कुछ घड़ियां चोरी कर थी और बाद में मालूम चला कि उसकी आंखों की रोशनी चली गई है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@samacharnama)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों