मलाइका-अर्जुन से लेकर आलिया-रणबीर तक, अरमान जैन के रिसेप्शन पर ऐसी रही बॉलीवुड कपल्स की एंट्री

अरमान जैन की शादी की तस्वीरें तो आपने देख ली होंगी, लेकिन अब उनके वेडिंग रिसेप्शन में सिलेब्रिटी कपल्स की एंट्री भी देख लीजिए जरा। 

armaan jain wedding reception celebrity couples

अरमान जैन की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी साबित हो रही है। करीना-करिश्मा कपूर के कजिन अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा के रिसेप्शन पर एक बार फिर बॉलीवुड के कई सेलेब्स का आना-जाना लगा रहा है। इस बार तो बॉलीवुड बिग शॉट्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी अपने फैशन स्टेटमेंट से सभी को इम्प्रेस करने में। सोनम कपूर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे ने ग्लैमर तो दिखाया, लेकिन इस रिसेप्शन में हमारी नजर रही खास तौर पर सेलेब कपल्स पर। नए जोड़े को बधाई देने कई सारे कपल्स पहुंचे थे और वाकई अरमान जैन का ये रिसेप्शन सितारों का मेला लग रहा था।

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में तो बच्चन परिवार से लेकर अंबानी परिवार और महाराष्ट्र से सीएम उद्धव ठाकरे तक सभी लोग आए थे, लेकिन रिसेप्शन में भी कुछ खास अंदाज़ रहा। अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने कुछ समय फोटो खिंचवाने को भी दिया। अरमान ने ब्लैक शेरवानी चुनी अपने इस फंक्शन के लिए और अनीसा मल्होत्रा ने सिल्वर लहंगा।

View this post on Instagram

#armaanjain #shaadi reception #bigfatindianwedding #desiwedding #desibride #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onFeb 4, 2020 at 7:56am PST

इसे जरूर पढ़ें- करीना-करिश्मा के भाई की शादी में दिखा नीता-ईशा अंबानी का स्वैग, बाकी सेलेब्स ने ऐसे जमाया रंग

इसके अलावा, इस शादी के रिसेप्शन में रेखा, रवीना टंडन, अनिल कपूर, सुनीता कपूर, सोनम कपूर, कियारा आडवाणी, रणधीर कपूर, अरमान जैन के माता-पिता रीमा जैन और मनोज जैन आदि कई लोग शामिल थे।

सबसे पहले आने वाले लोगों में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता भी शामिल थे। आकाश अंबानी ने मरून और ब्लैक रंग का कुर्ता पैजामा पहना था और श्लोका मेहता का लहंगा पिस्ता ग्रीन रंग का था जिसमें एम्ब्रॉइडरी थी। ये बॉलीवुड कपल नहीं, लेकिन फिर भी इन्हें किसी सेलेब से कम नहीं समझा जा सकता।

akash shloka armaan jain wedding reception

शादी के रिसेप्शन में अनन्या पांडे गोल्डन गर्ल बनकर आई थीं।

ananya pandey armaan jain wedding reception

जहां बात बॉलीवुड कपल्स की हो रही थी वहां मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का नाम तो आना ही है। बॉलीवुड का ये हॉट-शॉट कपल काफी स्टाइलिश लुक में नजर आया।

arjun malaika at armaan jain wedding reception

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक शाहरुख खान और गौरी खान ने अपना वही पुराना स्टाइल स्वैग दिखाया। शाहरुख खान पठानी सूट और सलवार में दिखे और गौरी खान सिल्वर रंग के डिजाइनर आउटफिट में दिखीं।

gauri and shahrukh at armaan jain wedding reception

कपूर खानदान की लड़कियां पीछे कहां रहतीं। करीना कपूर, करिश्मा कपूर और समायरा कपूर तीनों ही पेस्टल और व्हाइट रंग के आउटफिट्स में काफी अनोखी लग रही हैं।

kareena karishma samaira at armaan jain wedding reception

सेलेब कपल्स की बात हो रही है और अंबानी परिवार न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है न। यहां मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी सभी बहुत ही अच्छे दिख रहे हैं।

neeta radhika anant mukesh ambani

आलिया-रणबीर की जोड़ी के साथ नीतू सिंह को देखिए जरा। नीतू सिंह अपने मल्टीकलर आउटफिट में जंच रही हैं और आलिया भट्ट भी पिंक और पिस्ता कलर पेस्टल लहंगा में अपना स्वैग दिखा रही हैं।

ranbir alia neetu singh armaan jain wedding reception

इस शादी के फंक्शन में ब्लैक गेटअप में रवीना टंडन भी दिखीं।

raveena tandon at armaan jain wedding reception

संजय कपूर, महिप कपूर और शनाया कपूर और उनके भाई के साथ करण जौहर ने तस्वीरें क्लिक करवाईं।

sajnay kapoor mahip kapoor shanaya kapoor manish malhotra wedding reception

इस रिसेप्शन के फंक्शन में शिल्पा शेट्टी और रानी मुखर्जी भी दिखीं।

shilpa shetty rani mukharjee at armaan jain wedding reception

इसे जरूर पढ़ें- Viral Video: मामा की शादी में पापा सैफ के कंधों पर नाचते दिखे क्यूट तैमूर, करिश्मा-करीना का दिखा ऐसा अंदाज

soha kunal neelam rekha at armaan jain wedding reception

सोहा अली खान भी अपने पति कुनाल खेमू के साथ इस रिसेप्शन में आईं। रेखा ने अपनी स्टाइलिश कांजीवरम साड़ी एक बार फिर दिखाई और उनके साथ नीलम कोठारी भी दिखीं।

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal) onFeb 4, 2020 at 11:11am PST

इस शादी के रिसेप्शन में वरुण धवन भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ पहुंचे। दोनों ने ब्लैक में ट्यूनिंग कर बहुत ही अच्छा लुक लिया है।

All Image Credit: Pallav Paliwal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP