कपूर खानदान के एक और मोस्ट एलिजिबल बैचलर की शादी हो गई है। अरमान जैन जो कि राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं वो करीना-करिश्मा के फुफेरे भाई हैं। करिश्मा-करीना दोनों बहनें अपने भाई अरमान जैन की बारात में जमकर नाचीं। अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा से शादी की है। सिर्फ कपूर परिवार ही नहीं इस शादी में काफी सेलेब्स शामिल हुए। पूरा अंबानी परिवार जिसमें नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता, आकाश अंबानी, टीना अंबानी, अनिल अंबानी भी शामिल हुए। इस शादी में कौन-कौन से सेलेब्स शामिल हुए उनकी तस्वीरें देखिए।
करीना-करिश्मा के भाई की शादी में दिखा नीता-ईशा अंबानी का स्वैग, बाकी सेलेब्स ने ऐसे जमाया रंग
- Shruti Dixit
- Editorial
- Updated - 04 Feb 2020, 10:02 IST
1 अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ-
अरमान जैन की शादी में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और उनकी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ भी शामिल थे। इस मौके पर तानिया ने व्हाइट रंग का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था जो परफेक्ट वेडिंग स्टाइल लग रहा है।
10 कियारा आडवाणी की क्यूटनेस-
कियारा आडवाणी इस शादी में लैवेंडर लहंगे में बहुत क्यूट लग रही हैं। अपने चुलबुले अंदाज़ में उन्होंने फ्लाइंग किस भी दिया है।
11 मनीष मल्होत्रा और अभिषेक-ऐश्वर्या-
मनीष मल्होत्रा अपने डिजाइनर कुर्ते में काफी शान से खड़े हैं और इसी के साथ, व्हाइट रंग के लहंगे में ऐश्वर्या और ब्लैक सूट में अभिषेक काफी जंच रहे हैं। आराध्या काफी क्यूट लग रही हैं।
12 नताशा पूनावाला-
सोशलाइट नताशा पूनावाला भी गोल्डन ब्राउन लहंगे में काफी अच्छी लग रही हैं। उनका लहंगा यकीनन काफी स्टाइलिश है।
13 नीता और ईशा अंबानी-
नीता अंबानी अपने बेज (beige) रंग के लहंगे में काफी अच्छी लग रही हैं। साथ ही बेबी पिंक लंहगे में ईशा अंबानी का स्वैग भी दिख रहा है।
14 सिमी-ग्रेवाल और राधिका मर्चेंट-
अपने फुल व्हाइट आउटफिट में सिमी ग्रेवाल काफी जंच रही हैं और इसी के साथ, छोटी अंबानी बहू राधिका मर्चेंट का स्वैग भी देख लीजिए। लग रहा है जैसे व्हाइट लहंगा इस साल शादियों का ट्रेंड होने वाला है।
15 खान परिवार-
सोहेल खान, सलमा खान, अरबाज़ खान, अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री सभी बहुत अच्छे लग रहे हैं। पूरा खान परिवार कम ही मौकों पर एक साथ दिखता है।
16 सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल-
सोनाली बेंद्रे अपने मल्टीकलर आउटफिट में काफी अच्छी लग रही हैं और उनके साथ बंदगला सूट में पति गोल्डी बहल भी काफी अच्छे लग रहे हैं।
17 तारा-सुतारिया और छोटे कपूर-
तारा सुतारिया बेबी पिंक लहंगे में काफी अच्छी लग रही हैं। अपने पोटली बैग के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है। इसी के साथ, छोटे कपूर यानी शनाया, संजय और महीप कपूर का परिवार भी काफी अच्छा लग रहा है।
18 उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे-
रश्मि ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ में इस शादी में पहुंचे। महाराष्ट्र के सीएम बनने के बाद से ही उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे काफी व्यस्त रहते हैं।
2 आकाश-श्लोका का स्वैग-
श्लोका मेहता ने इस मौके पर सब्यसाची का लहंगा पहना था। ये ग्रीन बेस पर मल्टीकलर लहंगा उनपर काफी जंच रहा है। इसी के साथ, सूट में आकाश अंबानी काफी कूल लग रहे हैं। आकाश-श्लोका 10 मार्च को अपनी पहली सालगिराह मनाने जा रहे हैं।
3 अमिताभ बच्चन और टीना-अनिल अंबानी-
एक तरफ तो अमिताभ बच्चन अपने अलग स्वैग में आ रहे हैं और दूसरी तरफ टीना अंबानी और अनिल अंबानी भी इस शादी में काफी खुश नजर आ रहे हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।