Viral Video: मामा की शादी में पापा सैफ के कंधों पर नाचते दिखे क्यूट तैमूर, करिश्मा-करीना का दिखा ऐसा अंदाज

पापा सैफ के कंधों पर नाचते तैमूर और करीना के साथ मस्ती करती करीना, वायरल हो रहे हैं अरमान जैन की शादी के ये वीडियो। 

armaan jain wedding barat scene taimur ali khan dancing

अरमान जैन की शादी की तस्वीरें और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इसे साल की पहली हाई-प्रोफाइल शादी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। शादी, मेहंदी, सगाई के वीडियो फोटो तो वायरल हो ही रहे हैं साथ ही साथ बारात में नाचती करीना और करिश्मा कपूर और सैफ अली खान के कंधों पर बैठे तैमूर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। करीना कपूर के कजिन अरमान जैन ने फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा से 3 फरवरी 2020 को शादी की है और ये शादी प्राइवेट थी, लेकिन बॉलीवुड के सितारों का मेला इसमें शामिल हुआ था। इसी के साथ, नीता अंबानी और पूरा अंबानी परिवार और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी अपनी पत्नी के साथ इसमें शामिल हुए थे।

कपूर खानदान के सभी सदस्यों ने अनीसा को अपने परिवार में बड़े ही धूम-धाम से शामिल किया। है। रनबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने तो नवदंपत्ति को बधाई देने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'परिवार में स्वागत है अनीसा' इसी के साथ, नए जोड़े की कुछ तस्वीरें भी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

View this post on Instagram

Welcome to the family @anissamalhotra ❤️💕💕💕💕 love and blessings 🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onFeb 3, 2020 at 1:00pm PST

इसे जरूर पढ़ें- करीना-करिश्मा के भाई की शादी में दिखा नीता-ईशा अंबानी का स्वैग, बाकी सेलेब्स ने ऐसे जमाया रंग

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में बॉलीवुड के कई चर्चित सेलेब्स आए थे। जहां एक ओर इस शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं वहीं दूसरी ओर नन्हे तैमूर अली खान और सैफ अली खान का बारात वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तैमूर अली खान अपने पापा सैफ अली खान के कंधों पर बैठे हुए हैं। तैमूर अली खान इस वीडियो में नीला और सफेद रंग का कुर्ता पैजामा पहने दिख रहे हैं। इसके अलावा, सैफ अली खान इस वीडियो में ब्लैक रंग के बंदगला कुर्ता पैजामा सेट में दिख रहे हैं। जरा एक नजर इस वीडियो में डाल लीजिए।

इसके अलावा, अरमान जैन की दुल्हन अनीसा मल्होत्रा के संगीत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अनीसा के परिवार वाले भी साथ हैं।

View this post on Instagram

#armaanjain #sangeet #anissamalhotra #bigfatindianwedding #desiwedding #desibride #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onFeb 3, 2020 at 8:20am PST

इसी के साथ, रस्मों की बात करें तो अनीसा मल्होत्रा और अरमान जैन की वरमाला की रस्म का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onFeb 3, 2020 at 11:15am PST

इसे जरूर पढ़ें- क्या इस वजह से टल गई वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी?

जहां अरमान जैन की शादी की बात है तो फिर कैसे करिश्मा कपूर और करीना कपूर अपने कजिन की शादी में शांत रह सकती हैं। अरमान जैन की बारात के समय ये दोनों बहने दूल्हे वालों की तरफ से होने की पूरी रस्में निभा रही थीं और देखिए बारात के समय किस तरह अपने भाई का साथ दे रही हैं।

View this post on Instagram

Armaan ki Baraat ✨⚡️❤️🤗🎉 #cousins #familylove

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) onFeb 3, 2020 at 7:22am PST

करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संगीत के समय की एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वो स्टेज पर काफी मस्ती के मूड में दिख रही हैं।

View this post on Instagram

Only love ❤️ #weddingdiaries #family

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) onFeb 2, 2020 at 9:59pm PST

इसके अलावा, शादी के पकवान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें फोटोग्राफर विरल भयानी ने मिठाइवों वाले सेक्शन का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

जिस तरह अरमान जैन की शादी लोकप्रिय हो रही है उस तरह से तो यकीनन इसे साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक कहा जाएगा। अरमान जैन की शादी के वायरल वीडियो तो आपने देख ही लिए। अब उम्मीद है कि इस साल अन्य चर्चित जोड़ों की शादी भी हो जाए। इसमें सबसे ऊपर नाम रनबीर और आलिया का है। रनबीर और आलिया की शादी की बातें लंबे समय से चली आ रही हैं और अब देखना ये है कि ये जोड़ा आखिर कब शादी करता है। इसी के साथ, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर भी संशय जताया जा रहा है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट कहती है कि इनकी शादी अभी टल गई है, लेकिन फिर भी दोनों में से किसी ने भी अभी इसकी पुष्टी नहीं की है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP