करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की स्टाइल डीवा हैं। लोलो भले ही बॉलीवुड की फिल्में ना कर रही हों लेकिन वो स्टाइल के मामले में आज भी सबसे आगे हैं। फैशन और स्टाइल के लिए आप करिश्मा या करीना में से किसे फोलो कर सकती हैं ये आप इनके लुक्स को देखकर जान सकती हैं।
अब आपको करीना और करिश्मा के एलीगेंट से लेकर हॉट और ग्लैमरस सारे लुक्स दिखा रहे हैं और ये भी बता रहे हैं कि कौन किस लुक में ज्यादा जचती है।