herzindagi
kunal kemmu is kashmiri pandit

कश्मीर में ब्लास्ट से उड़ गया था कुणाल खेमू का घर, खुद किया खुलासा

कुणाल खेमू ने अपने बचपन से जुड़ी कुछ चौकाने वाली बातें बताई है। उस दौरान वह अपने परिवार के साथ कश्मीर में रहते थे।  
Editorial
Updated:- 2023-05-27, 08:00 IST

19 जनवरी 1990 को भूलना हर एक कश्मीरी पंडितों के लिए मुश्किल है। इस दिन कुछ ऐसा हुआ था जिसके कारण उनकी पूरी दुनिया ही तबाह कर दी थी। जिहादी इस्लामिक ताकतों ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा कहर ढाया कि वह पूरे तरीके से टूट गए। उनके सामने केवल तीन विकल्प ही था, या तो धर्म बदलो, या फिर मरो, या उनकी आदेशों का पलायन करो।

कुणाल खेमू ने कश्मीरी में हुई ब्लास्ट से जुड़ी खबरें बताई

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

उस दौरान पूरा कश्मीर खून से लाल हो चुका था। सभी के आंखों में केवल मौत का डर दिख रहा था। इस खौप को कुणाल खेमू ने भी अपनी आंखों से देखा है। बॉलिवुड एक्टर कुणाल खेमू ने इससे जुड़ी तमाम चीजें सालों बाद अपने फैंस के साथ शेयर की है। उस दौरान कुणाल खेमू ने क्या देखा, उनके साथ क्या हुआ सबकुछ। चलिए जानते हैं कुणाल खेमू ने क्या कहा है।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने किया खुलासा

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान मीडिया संस्थान से बात करते हुए कुणाल खेमू ने अपना दर्द बया किया है। कुणाल खेमू कहते है कि- '' मैं कश्मीरी पंडित हूं, साल 1989 से पहले मेरा घर भी कश्मीर में हुआ करता था लेकिन एक ब्लास्ट ने मेरे घर को उड़ा दिया। वह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि आज भी जब मैं उस दिन को याद करता हूं परेशान हो जाता हूं''।

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी थी कुणाल खेमू की शर्मिला टैगोर से पहली मुलाकात, देखते ही आ गए थे पसंद

सोहा अली खान संग रचाई थी शादी

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

एक्टर आगे कहते है कि- '' उस दौरान मेरी उम्र काफी कम थी। मैं समझ ही नहीं पा रहा था यह सब क्या हो रहा है। घाटी में तनाव होने के कारण मुझे अपने परिवार के साथ अपना घर छोड़ना पड़ा था''। बता दें कि माहौल ठीक होने के बाद वह अपने परिवार के साथ कई बार श्रीनगर गए थे लेकिन वह अपने घर कभी नहीं जा पाएं। आपको बता दें कि कुणाल खेमू अब शादी शुदा है। उन्होंने पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान से शादी रचाई थी। अब कपल काफी ज्यादा खुश है।

यह भी पढ़ें:सोहा और कुणाल की लव स्टोरी की ये 10 खास बातें नहीं जानते होंगे आप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।