19 जनवरी 1990 को भूलना हर एक कश्मीरी पंडितों के लिए मुश्किल है। इस दिन कुछ ऐसा हुआ था जिसके कारण उनकी पूरी दुनिया ही तबाह कर दी थी। जिहादी इस्लामिक ताकतों ने कश्मीरी पंडितों पर ऐसा कहर ढाया कि वह पूरे तरीके से टूट गए। उनके सामने केवल तीन विकल्प ही था, या तो धर्म बदलो, या फिर मरो, या उनकी आदेशों का पलायन करो।
कुणाल खेमू ने कश्मीरी में हुई ब्लास्ट से जुड़ी खबरें बताई
View this post on Instagram
उस दौरान पूरा कश्मीर खून से लाल हो चुका था। सभी के आंखों में केवल मौत का डर दिख रहा था। इस खौप को कुणाल खेमू ने भी अपनी आंखों से देखा है। बॉलिवुड एक्टर कुणाल खेमू ने इससे जुड़ी तमाम चीजें सालों बाद अपने फैंस के साथ शेयर की है। उस दौरान कुणाल खेमू ने क्या देखा, उनके साथ क्या हुआ सबकुछ। चलिए जानते हैं कुणाल खेमू ने क्या कहा है।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने किया खुलासा
View this post on Instagram
फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान मीडिया संस्थान से बात करते हुए कुणाल खेमू ने अपना दर्द बया किया है। कुणाल खेमू कहते है कि- '' मैं कश्मीरी पंडित हूं, साल 1989 से पहले मेरा घर भी कश्मीर में हुआ करता था लेकिन एक ब्लास्ट ने मेरे घर को उड़ा दिया। वह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि आज भी जब मैं उस दिन को याद करता हूं परेशान हो जाता हूं''।
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी थी कुणाल खेमू की शर्मिला टैगोर से पहली मुलाकात, देखते ही आ गए थे पसंद
सोहा अली खान संग रचाई थी शादी
View this post on Instagram
एक्टर आगे कहते है कि- '' उस दौरान मेरी उम्र काफी कम थी। मैं समझ ही नहीं पा रहा था यह सब क्या हो रहा है। घाटी में तनाव होने के कारण मुझे अपने परिवार के साथ अपना घर छोड़ना पड़ा था''। बता दें कि माहौल ठीक होने के बाद वह अपने परिवार के साथ कई बार श्रीनगर गए थे लेकिन वह अपने घर कभी नहीं जा पाएं। आपको बता दें कि कुणाल खेमू अब शादी शुदा है। उन्होंने पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान से शादी रचाई थी। अब कपल काफी ज्यादा खुश है।
यह भी पढ़ें:सोहा और कुणाल की लव स्टोरी की ये 10 खास बातें नहीं जानते होंगे आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों