फ्लाइट + होटल + खाना, 7 दिनों का कश्मीर टूर केवल 15000 में कैसे करें प्लान? जानें पूरी आइटिनरी

Kashmir Trip Plan: परिवार के साथ इन सस्ते टूर पैकेज से घूमना आसान होता है। क्योंकि, इसमें तैयारियां नहीं करनी पड़ेगी। टिकट बुक करने के बाद आपकी यात्रा की पूरी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की होती हैं।
irctc kashmir tour packages under rs 15000

Kashmir Tour Package:IRCTC ने हाल ही में 15 से 20 हजार वाले टूर पैकेज लाइव किए हैं। इन सस्ते पैकेज में भी आपको अन्य मंहंगे टूर पैकेज की तरह ही सुविधाएं मिलने वाली हैं। लेकिन पैकेज टिकट बुक करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। कोशिश करें कि पैकेज टिकट में खाने-पीने की सुविधाओं पर नजर डाल लें। क्योंकि, कई सस्ते टूर पैकेज में खाने-पीने की सुविधाएं नहीं मिलती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन 15 हजार वाले टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आपको यह टूर पैकेज पसंद आए, तो आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट से बुक कर सकती हैं।

श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • इसमें आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • हर दिन आप इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज में आपको बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम KASHMIR HOLIDAY TOUR PACKAGE है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
kashmir

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 20651 रुपये है। लेकिन परिवार के साथ यात्रा करती हैं, तो पैकेज फीस सस्ता है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12513 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8635 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 11369 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
ictc kashmir tour packages under rs 15000

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • इस पैकेज में आपको श्रीनगर में होटल में रात गुजारने का मौका मिलेगा।
  • हाउसबोट में एक रात का आवास मिलेगा।
  • घूमने के लिए एसी वाहन मिलेगा।
  • भोजन में केवल नाश्ता मिलेगा।
  • झील के ऊपर शिकारा की सवारी के लिए अलग से चार्ज देना होगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP