बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स हैं जिनसे आम कपल्स रिलेशनशिप को बेहतर बनाने की टिप्स ले सकते हैं। ऐसे ही एक कपल हैं सोहा अली खान और कुणाल खेमू। सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की ही प्रेजेंस कुछ खास नहीं रही है मगर, रियल लाइफ में दोनों ही काफी पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल हैं। अपनी बेटी इनाया की वजह से यह कपल और भी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। सोहा और कुणाल की शादी को 4 बरस बीत चुके हैं। दोनों ने वर्ष 2015 में लव मैरिज की थी। मगर, दोनों के बीच एक वक्त ऐसा भी था कि दोनों ही एक दूसरे को लाइक नहीं करते थे। सोहा और कुणाल की रिलेशनशिप की ऐसी कई बातें हैं, जो बहुत कम लोगों को पता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों से रू-बरू- कराएंगे।
कैसा था फर्स्ट इम्प्रेशन
सोहा और कुणाल एक दूसरे से वष 2009 में पहली बार मिले थे। दोनों फिल्म ढूंते रह जाओगे के सेट पर मिले थे। पहली मुलकात में दोनों एक दूसरे से हैंडशेक करने तक ही सीमित थे। सोहा ने इस बात जिक्र एक बार इंटरव्यू में भी किया था। उन्होंने कहा था, ‘कुणाल से पहली मुलाकात में तो मैं उनसे दोस्ती करने के बारे में भी नहीं सोच सकती थी। ’ वहीं कुणाल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सोह से जब पहली बार मिला था तो वह ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी की मैग्जीन के लिए एक आर्टिकल लिख रही थीं और अपने लैपटॉप से उन्होंने मेंरी तरफ नजर उठा कर देखना तक जरूरी नहीं समझा था। तब मुझे लगा कि इस लड़की से बात करने के लिए मुझे दो बार सोचना पड़ेगा।’
दूसरी मुलाकात
कुणाल और सोहा अली खान की दूसरी मुलाकात एक बार फिर वर्ष 2009 में हुई। दोनों फिल्म 99 के सेट पर मिले थे। इस बार दोनों में बातचीत होना शुरू हुई। सोहा पहली थीं जो कुणाल की तरफ अट्रैक्ट हुईं। इस बात का जिक्र भी वह कर चुकी हैं। सोहा ने बताया था, ‘फिल्म 99 में हम दोनों एक दूसरे के दोस्त बने। मुझे कुणाल की आंखे और स्माइल बहूत पसंद थी। मैं कई बार उसे नोटिस करती रहती थी। उसका शांत और मिस्टीरियस होना मुझे अच्छा लगता था। वह हर बार मेरे और अंदर समाता जाता था।’
जब शर्मीला ने कुर्णाल को किया अप्रूव
जब सोहा ने पहली बार कुणाल को अपनी मां शर्मील टैगोर से मिलवाया था वह सफेद रंगे के बाथरोब और शॉर्ट्स में थे और वह एक सीन शूट करने जा रहे थे। सोहा ने कुणाल के बारे में कभी भी अपने फादर को नहीं बताया था। दरअसल सोहा अपने फादर से कभी अपने लव रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं करती थीं। उन्हें जब ऐसी कोई बात करनी होती थी तो वह अपनी मां शर्मीला को बताती थीं। शर्मीला ने ही कुणाल को सोहा के लिए अप्रूव किया था।
हमेशा कुणाल ही मनाते हैं सोहा को
सोहा और कुणाल की जब भी लड़ाई होती हैं तो कुणाल को ही सोहा को मनाना होता है। सोहा कभी कुणाल को नहीं मनातीं। दोनों के बीच जब लड़ाई होती है तो दोनों ही एक दूसरे पर खूब चीखते हैं। लड़ाई इस कदर होती है कि दोनों के गार्ड्स तक डर जाते हैं मगर, सोहा और कुणाल की लड़ाई के बीच कभी कोई तीसरा नहीं आता।
सोहा को कभी गिफ्ट नहीं देती हैं कुणाल
एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने बताया था, ‘सोहा को गिफ्ट्स पसंद नही हैं। उसको चाहिए कि बस उसकी मैं केयर करुं और उसके साथ टाइम स्पेंड करूं। इसके अलावा मटीरियलिस्टिक चीजें उसे पसंद नहीं है। अगर मुझे उसे कुछ देना भी होता है तो बहुत सोचना पड़ता है।’ कुणाल ने सोहा को लास्ट गिफ्ट एक फोल्डर दिया था जिसमें उन्होंने सोहा के लिए ढेर सारी पोयम्स लिखी थीं और अपने बचपन की तस्वीरें भी लगाईं थीं।
इसे जरूर पढ़ें : इनाया को सँभालने के टिप्स नानी शर्मीला ने भी दिए हैं, reveal किया खुद सोहा अली ख़ान ने
पहली डेट
सोहा और कुणाल अपनी पहली डेट पर एक अंग्रेजी मूवी देखने गए थे। डेट पर कुणाल 20 मिनट लेट पहुंचे थे और सोहा उनसे नाराज भी हो गई थीं। सोहा को हर चीज वक्त पर करना पसंद है और लेट लतीफ लोग उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं हैं।
खाना बनाना नहीं जानती सोहा
सोहा अली खान को खाना बनाना तो दूर गैस चलानी भी नहीं आती और वहीं कुणाल बहुत अच्छा खाना कुक कर लेते हैं। पहली बार जब सोहा ने कुणाल के लिए कुछ बनाने की कोशिश की थी तो वह खाना जल गया था। मगर, कुणाल ने उसे खाया और सोहा की तारीफ भी की थी। कुणाल सोहा के लिए कुक करते रहते हैं, मगर सोहा किचन में भी नहीं जाना पसंद करतीं।
सोहा करती हैं हॉलीडे प्लान
जब सोहा और कुणाल को कहीं हॉलीडे पर जाना होता है तो कुणाल की जगह सोहा अली खान छुट्टियां प्लान करती हैं। वही सारी होटल की बुकिंग और कार का पिक एंड ड्रॉप सभी कुछ सोहा को करना होता है। कुणाल इस बारे में कह चुके हैं, ‘सोहा बहुत ऑर्गेनाइज रहती हैं। घर को भी वही व्यवस्थित रखती हैं।’
कुणाल लिखते हैं सोहा के लिए गाने
कुणाल के लिए पोयम लिखना बहुत आसान काम हैं वह 5 मिनट में कविताएं तैयार कर लेते हैं। मगर सोहा को कुणाल के लिए लिखे गाने, जो वह उनके लिए लिखते हैं और गिटार पर बजाते भी हैं, अच्छे लगते हैं। कुणाल सोहा के लिए गाने और कविताएं लिखते रहते हैं।
शादी के बाद भी जाते हैं डेट पर
कुणाल और सोहा शादी और बच्चा होने के बाद भी डेट पर जाते हैं। दोनों को एक दूसरे के साथ अकेले में वक्त बिताना आज भी पहले जितना ही अच्छा लगता है। सोहा आए दिन कभी लंच डेट तो कभी डिनर डेट की तस्वीरें कुणाल के साथ शेयर करती रहती हैं।
Image Source: SohaaliKhan/Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों