रेपी जैसी घिनौनी वारदात के बाद समाज का एक तबका जहां इंसाफ की लड़ाई के लिए सड़क पर होता है तो कहीं दूसरे कोने में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें हमदर्दी तो दूर बातें पहले बनाते हैं। ऐसी घटनाओं के बाद अक्सर बेतुके बयान सामने आते हैं जो न सिर्फ पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कते हैं बल्कि सामाजिक सोच और मानसिकता पर सवाल खड़े करते हैं।
अक्सर पीड़िता के कपड़ों को लेकर बयान दिया जाता है। क्राइम करने वालों को दोषी मानने के बजाय लोग विक्टिम को ही उसके कपड़ों से जज करते हैं। लेकिन सच तो यही है कि शोषण की घटना का संबंध कभी भई पीड़िता के पहनावे से नहीं होता है। यह पूरी तरह से अपराधी की मानसिकता पर निर्भर करता है।
शोषण की घटना होने के बाद अक्सर समाज में इस तरह की बेतुकी बयानबाजी होती है। रात में बाहर जाने को अक्सर महिलाओं के प्रति हिंसा का कारण बताया जाता है, लेकिन सच तो यही है कि महिलाओं के लिए हर समय सुरक्षित माहौल होना चाहिए। चाहे वह रात के 12:00 बज रहे हो या सुबह के 4:00
जब किसी महिला के साथ ऐसी घटना होती है तो अक्सर इसे गलतियों के रूप में प्रस्तुत किया जाता है जबकि रेप एक गलती नहीं बल्कि एक गंभीर अपराध है।
जब कभी भी महिला के साथ दरिंदगी होती है यह सवाल अक्सर समाज में सुनने को मिलता है। यह न केवल बेहद संवेदनहीन है बल्कि पीड़िता की पीड़ा को और बढ़ाता है। एक तरह से यह सवाल पीड़िता को ही गलत दिखाने की कोशिश करता है।
अक्सर लड़कियों का आजादी को इस जघन्य अपराध से जोड़ा जाता है। जबकि आजाद रहना और अपने पसंद- नापसंद का ख्याल रखना महिलाओं का जन्मसिद्ध अधिकार होता है। यह सोच लड़कियों को सीमाओं में बांधने की कोशिश करती है।
यह भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न के ये मामले बताते हैं कि रक्षा का वादा करने वाले परिवार से भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।