herzindagi
Toys Ideas for dog

अपने प्यारे पालतू जानवर के लिए घर पर ही बनाएं ये अमेजिंग टॉयज

अगर आप अपने पालतू डॉग के लिए घर पर ही टॉयज बनाना चाहती हैं तो ऐसे में इस लेख को पढ़कर आइडियाज ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-02-08, 12:00 IST

डॉग्स को खेलना काफी पसंद होता है और जब आपके पास समय होता है तो यकीनन आप उनके साथ खेलते हुए एक अच्छा समय बिताना चाहेंगे। इसलिए, डॉग्स के साथ खेल-खेलने के लिए भी कई तरह के टॉयज की जरूरत होती है। हालांकि, मार्केट में आपको पालतू डॉग्स के लिए कई तरह के टॉयज आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन यह काफी महंगे साबित हो सकते हैं। वैसे भी यह देखने में आता है कि डॉग्स अपने टॉयज को बहुत जल्दी तोड़ देते हैं या फिर उसे डैमेज कर देते हैं।

ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनके लिए घर पर ही कुछ बेहतरीन टॉयज बनाएं। इन्हें बनाना बेहद आसान है और इसे बनाने में काफी मजा भी आता है। साथ ही यह बेहद किफायती होते हैं। जब भी आप अपने डॉग के लिए टॉयज बनाएं तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि वह उसे मुंह में लेकर खेलने वाला है तो टॉयज कुछ ऐसा हो, जिससे उसे चोट ना लगे और वह जल्दी डैमेज भी ना हो। तो चलिए आज हम आपको डॉग्स के लिए कुछ होममेड टॉयज आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

बनाएं फीडर टॉय

pet dog

अगर आप एक मजेदार और बेहद उपयोगी टॉय बनाना चाहती हैं तो अपने पेट्स के लिए एक फीडर टॉय बना सकती हैं। यह एक बेहद ही इंटरैक्टिव टॉय हैं, जिससे डॉग फीड भी कर सकते हैं। यदि आपका कुत्ता आमतौर पर आपके द्वारा अपने कटोरे में डाली गई हर चीज को नीचे गिरा देता है तो इस फीडर टॉय को बनाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। बस एक पीवीसी पाइप लें और उसमें कुछ होल्स करें। अब दोनों साइड कैप लगाकर इसे फिक्स करें। यह टॉय यकीनन उन्हें पसंद आएगा और वह इसमें बिजी रहेंगे।

टेनिस बॉल ब्रेड

toys ideas for dog hindi

अगर आपके घर में दो डॉग्स हैं और आप उन दोनों के लिए ही एक मजेदार टॉय बनाना चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती है। इसके लिए आप एक कपड़े की मदद से ब्रेड बनाएं। अब आप टेनिस बॉल में एक स्लिट करके उसके अंदर इस ब्रेड को डालें। अंत में दोनों छोर से ब्रेड पर गांठ लगा दें। इस तरह टॉय बनकर तैयार है। अब आप अपने पेट्स को यह टॉयज दें और उनकी मजेदार रस्साकशी देखने के लिए तैयार हो जाएं। (पालतू जानवर भी सिखा सकते हैं बहुत कुछ)

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर अपने पालतू के साथ करें यह फन एक्टिविटी, आएगा बेहद मजा

टी-शर्ट से बनाएं टॉय

dog toys ideas

अगर आप अपने डॉग को कुछ समय के लिए एंटरटेन करना चाहते हैं तो इसके लिए एक पुरानी टी-शर्ट की मदद ली जा सकती है। आपको बस इतना करना है कि आप एक प्लास्टिक की बोतल को टी-शर्ट में अच्छी तरह रैप करें और फिर नॉट बांध लें। प्लास्टिक की बोतल (प्लास्टिक कीबोतल से सजाएं अपना आशियाना) से जब डॉग खेलेगा तो इसमें कई तरह की आवाजें आएंगी, जो यकीनन उसे काफी पसंद आएंगी और वह बार-बार इसके साथ खेलना चाहेगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-ये फन लविंग डॉग्स परिवार के लिए रहते हैं बेहद वफादार

बनाएं टेनिस बॉल फीड

pet dog toys ideas

यह भी एक बेहद मजेदार गेम है, जो आपके डॉग को बेहद पसंद आने वाला है। इसे बनाने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। बस आप एक पुरानी टेनिस बॉललें और उसे बीच से हल्का स्लिट कर लें। अब आप अपने डॉग के फेवरिट ट्रीट्स को इसमें बीच में डालें। अब आप उसके साथ खेल सकती हैं। आपका डॉग उस बॉल से अपने फूड को निकालने के लिए यकीनन काफी मशक्कत करेगा और इस तरह उसकी एक अच्छी खासी कसरत भी हो जाएगी।

तो अब आप अपने डॉग के लिए किस टॉय को बनाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, diys

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।