इन बाथरूम प्रॉडक्ट्स को आप एक नहीं, कई तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल

अगर आपके बाथरूम प्रॉडक्ट्स एक्सपायर्ड हो गए हैं तो आप उन्हें कुछ इस तरह दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

reuse expired bathroom products ideas

सुबह उठकर हम जहां सबसे पहले जाते हैं, वह है बाथरूम। बाथरूम में साबुन से लेकर शैम्पू, टूथब्रश से लेकर बॉडी वॉश ऐसी कई चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल हर दिन किया जाता है और इसलिए इनके एक्सपायर होने से पहले ही इसका इस्तेमाल कर लिया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप मार्केट शॉपिंग करने गईं और आपको दो टूथपेस्ट पर एक फ्री मिला तो आपने एक साथ ही उन्हें खरीद लिया। फिर आप एक टूथपेस्ट को रखकर भूल गईं और उसकी डेट निकल गई। ऐसा हम सभी के साथ होता है। चूंकि बाथरूम प्रॉडक्ट्स की शेल्फ लाइफ अधिक होती है, इसलिए हम सभी इन्हें एकसाथ ही खरीदकर ले आते हैं, लेकिन जब इनका पूरा इस्तेमाल नहीं होता तो इनकी डेट निकल जाती हैं और यह खराब हो जाते हैं।

ऐसे में समझ नहीं आता कि इन एक्सपायर्ड बाथरूम प्रॉडक्ट्स का क्या किया जाए। अक्सर महिलाएं इन्हें बाहर का रास्ता दिखा देती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इन एक्सपायर्ड बाथरूम प्रॉडक्ट्स को भी कई तरह से स्मार्टली यूज कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

इसे भी पढ़ें:Food Wastage को करना है कम, अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स

शेविंग क्रीम

reuse expired bathroom products Inside

शेविंग क्रीम की शेल्फ लाइफ दो साल होती है। इसके बाद शेविंग क्रीम को स्किन पर यूज करना सही नहीं माना जाता, हालाँकि, आप माइक्रोवेव, फ़र्नीचर, व ज्वैलरी इत्यादि को क्लीन करने के लिए इसका उपयोग कर सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि आप जिस चीज़ को साफ़ करना चाहती हैं उस पर शेविंग क्रीम रगड़ें और इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। जब आप इसे पोंछेंगी तो दाग भी उतर जाएंगे।

लूफा

reuse expired bathroom products Inside

बाथरूम में नहाने के दौरान इस्तेमाल होने वाले लूफा की शेल्फ लाइफ काफी कम होती है। इसे हर तीन महीने में बदलना चाहिए। ऐसे में पुराने लूफा को फेंकने की जगह आप उसकी मदद से बाथरूम की टाइल्स, वॉशबेसिन, बाल्टी आदि क्लीन कर सकती हैं। इसके अलावा आप इसे काटकर इसमें ब्यूटी व स्किन केयर प्रॉडक्ट स्टोर करें। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो इसे काटकर एक ब्यूटीफुल नेल आर्ट भी बना सकती हैं।

टूथपेस्ट

reuse expired bathroom products Inside

टूथपेस्ट की शेल्फ लाइफ दो से तीन साल होती है। ऐसे में डेट निकलकर उसके खराब होने की संभावना काफी कम होती है। लेकिन अगर किसी वजह से इसकी डेट निकल गई है तो इसे फेंकने की जगह आप इसकी मदद से चांदी और पीतल की चीजों को चमका सकती हैं। इसके अलावा ऑक्सीडाइज़्ड ज्वैलरी को भी आप टूथपेस्ट की मदद से क्लीन कर सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आपके बच्चे ने दीवारों को क्रेयॉन से रंग दिया है, तो टूथपेस्ट की मदद से उन दागों को भी साफ किया जा सकता है।

डिओडरेंट

reuse expired bathroom products Inside

डिओडरेंट का इस्तेमाल 1-2 वर्षों के लिए किया जा सकता है, और उसके बाद, यह खराब हो जाता है। अगर आपने इसे लंबे समय तक उपयोग नहीं किया है और यह अभी भी आपके बाथरूम में है तो इसे बाहर ना फेंकें। आप इसे अपनी अलमारी से लेकर जूते की बदबूदार तलवों के अंदर के हिस्से और एक कार फ्रेशनर के रूप में कर सकती हैं। एक्सपायर्ड डिओडरेंट का इस्तेमाल शरीर पर करना नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इससे मुंहासे हो सकते हैं और त्वचा में जलन हो सकती है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल नॉन -लिविंग चीजों पर आसानी से कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:घर पर बेकार पड़ी चीजों से सजाएं अपना घर और बचाएं इंटीरियर का पैसा


शैम्पू

reuse expired bathroom products Inside

शैम्पू की शेल्फ लाइफ करीबन दो से तीन साल तक होती है। अगर आपकी शैम्पू की बोतल की डेट एक्सपायर्ड हो गई है तो इसे बाहर फेंकने की जरूरत नहीं है। आप इसकी मदद से वुलन कपड़े, रसोई की कटलरी, बाथरूम की टाइल्स, फर्श और यहां तक कि अपने गहनों को साफ करने के लिए शैम्पू का उपयोग कर सकती हैं। यह आपकी सभी वस्तुओं को साफ और चमकदार बना देगा।

बाथरूम में मौजूद हर चीज को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और किसी चीज के एक्सपायरी होने का अर्थ यह कतई नहीं है कि वह चीज अब किसी काम की नहीं है। बस थोड़ा स्मार्टनेस दिखाएं और किसी भी चीज को वेस्ट होने से रोकें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP