चेहरे के काले दाग और इन समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा बाथरुम में रखा टूथपेस्ट

अगर बाल बहुत झड़ने लगे हैं और चेहरे पर भी दाने हो गए हैं तो महंगे प्रोडक्ट्स का नहीं बाथरुम में रखे टूथपेस्ट का यूज़ करें। 

beauty benefits o toothpaste article

आपके बाथरुम में टूथपेस्ट जरूर रखा होगा। हर किसी के बाथरुम में टूथपेस्ट होता है। टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप अपने दांतों को साफ करने के लिए होता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप अपने टूथपेस्ट से अपनी खूबसूरती भी बढ़ा सकते हैं।

जी हां, टूथपेस्ट से अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

मतलब की आप अपनी स्किन की सारी समस्याओं का समाधान अपने बाथरुम में रखे टूथपेस्ट से कर सकती हैं।

स्किन समस्या और टूथपेस्ट

टूथपेस्ट कई सारी स्किन समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है। यह आपकी स्किन को फेयर बनाने और क्लीन करने के साथ ही स्किन के दाग-धब्बों को भी कम करने का काम करता है। इसके साथ ही यह आपकी स्किन की पिगमेंटेशन को भी कम करता है जिससे आप अच्छी दिखती हैं और फ्रेश महसूस करती हैँ। तो अगर आप भी जानना चाहती हैं कि टूथपेस्ट से कैसे आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं तो यह आर्टिकल्स पढ़ें।

काले धब्बे हटाए

अगर धूप की वजह से चेहरे पर काले धब्बे हो गए हैं तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे के दाग-धब्बे कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे।

beauty benefits o toothpaste inside

टूथपेस्ट मास्क बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • ½ टीस्‍पून टूथपेस्‍ट
  • ½ टीस्‍पून टमाटर का पेस्‍ट
  • 1 टीस्‍पून बेकिंग सोडा

ऐसे बनाएं मास्क

टूथपेस्ट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले टूथपेस्‍ट और टमाटर के पल्‍प को मिलाएं और फिर उसमें बेकिंग सोडा डालें। इसे अच्‍छी तरह से फेंट कर पूरे स्‍किन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक छोड़ने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस मास्क को सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाएं। इससे आपके चेहरे के काले धब्बे हट जाएंगे और आपकी चेहरा क्लीन हो जाएगा।

एक्‍ने और पिंपल्‍स दूर करें

beauty benefits o toothpaste inside

गर्मी में पिंपल्स की समस्या हर दूसरी महिला को होती है। जबकि घर में रखे टूथपेस्ट से इन पिंपल्स को आसानी से दूर किया जा सकता है।

पिंपल्स मास्क बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • 2 चम्‍मच टूथपेस्‍ट
  • 2 चम्‍मच एलो वेरा

ऐसे बनाएं मास्क

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल और टूथ पेस्‍ट को मिलाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और पंद्रह मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। पोज रात को सोने से पहले ऐसा करें। इससे एक सप्ताह में ही पिंपल्स ठीक हो जाएंगे।

दो मुंहे बालोंसे निजात दिलाए

अगर दो मुंहे बालों की समस्या है तो आप टूथपेस्ट से इनसे छुटकारा पा सकती हैं।

beauty benefits o toothpaste inside

हेयर मास्क बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • 1 चम्‍मच टूथपेस्‍ट
  • 1 केला

ऐसे बनाएं

ये मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में केले को मेस कर लें और फिर उसमें 1 चम्‍मच टूथपेस्‍ट डाल कर मिक्‍स करें। फिर इस पेस्‍ट को अपने दो मुंहे बालों पर लगाएं। इसे 25 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू से धो लें। महीने में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करेँ। इससे दो मुंहे बालों की समस्या नहीं होगी।

तो इन तरीकों से यूज़ करें टूथपेस्ट और पिंपल्स व दो मुंहे बालों से छुटकारा पाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP