आप अपनी ब्यूटी को कैसे मेंटेन रख सकती हैं? वो भी इस गर्मी में। जिसकी चुभन मार्च से ही चुभने लगी है। मालूम नहीं मई-जून में क्या हालत होगी। अगर आपको भी ऐसी ही टेंशन है तो आने वाली गर्मी में इन चीजों का सेवन करना शुरू कर दें जिससे कि आप गर्मी में काली ना हों।
गर्मी में काली होती स्किन
अब मार्च से गर्मी शुरू हो गई है तो मई-जून में तो हालत खराब होने वाली है। स्किन तो पूरी तरह से काली होने वाली है। क्योंकि पंद्रह मिनट धूप में खड़े होने के बाद ही सनबर्न होने लगता है। ऐसे में आप समझ सकती हैं कि रोजाना थोड़ी-थोड़ी देर के लिए धूप में खड़ा होने का मतलब है पूरी स्किन का काली हो जाने तक सनबर्न हो जाना। ऐसे में इस काला कर देने वाले सनबर्न से कैसे बचा जाए?
इससे बचने के लिए इन गर्मी के इन पांच चीजों का इस्तमाल करें।