herzindagi
removal unwanted  hair main

अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग से ज्यादा जरूरी है वैक्सिंग

अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग से ज्यादा जरूरी है वैक्सिंग।  जैसे वैक्सिंग, रेज़र, शेविंग क्रीम या फिर हेयर रिमूवल क्रीम। पर जब शरीर से बड़ी मात्रा में बालों को हटाना होता है, तो आइये जानें सबसे उपयुक्त विकल्प क्या होता है।
Editorial
Updated:- 2019-08-06, 19:16 IST

अगर आप भी शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग या वैक्सिंग करवाती हैं, या फिर करती है तो क्या आप जानती है कि दोनों में कौन सा तरीका सबसे बेहतर है? अगर आपको नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते है। शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए बाजार में कई तरह के विकल्प उपलब्ध होते हैं। जैसे वैक्सिंग, रेज़र, शेविंग क्रीम या फिर हेयर रिमूवल क्रीम। पर जब शरीर से बड़ी मात्रा में बालों को हटाना होता है, तो आइये जानें सबसे उपयुक्त विकल्प क्या होता है।

इसे भी पढ़ें: वैक्सिंग हुई पुरानी 'पील ऑफ वैक्स' से पाएं बिना दर्द के अनचाहे बालों से छुटकारा

शेविंग 

removal unwanted  hair inside

कहते हैं कि शेविंग करने से अनचाहे बालों की ग्रोथ और तेजी से होने लगती है और साथ ही बाल बेहद सख्त भी हो जाते हैं। जब आप शेविंग करती हैं तो आप उसे बीच रास्ते में काट देती हैं। लिहाजा ये बाल कुछ ही समय में वापस उसी लेंथ पर आ जाते हैं। शेविंग पेन-फ्री मेथड है यानी शेविंग करते वक्त नहीं होता। साथ ही शेविंग में समय कम लगता है और इसके लिए आपको सलॉन जाने की जरूरत नहीं  होती । रेजर का इस्तेमाल करने के बाद स्किन ड्राई हो जाती है और खुजली भी होने लगती है। शेविंग के बाद अंदर से निकलने वाले बालों की ग्रोथ भी बढ़ जाती है। 

 

इन बातों का रखें ध्यान 

removal unwanted  hair inside

- शेविंग के बाद स्किन को सही तरीके से मॉइश्चराइज करें। 

- शेविंग के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें। 

- किसी और का रेजर यूज न करें, इंफेक्शन का खतरा रहता है। 

वैक्सिंग

removal unwanted  hairinside

 

वैक्सिंग से न केवल अनचाहे बाल रिमूव होते हैं और टैनिंग जैसी समस्या भी दूर होती है। 

वैक्सिंग कराने के बाद सामान्यतया त्वचा कम से कम 2 सप्ताह तक मुलायम रहती है, जो बाल फिर से उगते हैं, वे भी बारीक और कोमल होते हैं। 

वैक्सिंग में  बाल जड़ समेत बाहर आ जाते हैं। 

नियमित वैक्सिंग कराने से 3-4 सप्ताह तक बाल नहीं आते हैं और समय के साथ बालों का विकास भी कम हो जाता है। 

वैक्स सिर्फ बाल ही नहीं निकलता बल्कि शरीर पर हुई टैनिंग भी आसानी से निकल जाती है। 

वैक्सिंग करने के कारण शरीर पर जमी हुई मैल भी आसानी से निकल जाती है और आपकी त्वचा एकदम साफ दिखाई देने लगती है। 

इसे भी पढ़ें: चमकदार त्वचा चाहिए तो रिका वैक्स करवाएं, जानिए इसके फायदे

इन बातों का रखें ध्यान 

removal unwanted  hair inside

 

वैक्सिंग करवाने के बाद 24 घंटे तक स्किन को धूप से बचाकर रखें। 

वैक्सिंग के बाद स्किन सौफ्ट हो जाती है ऐसे में आप जैसे ही धूप में जाती हैं आपकी स्किन तुरंत काली पड़ सकती है। 

अगर  गर्मियों में धूप में जाना पड़े तो स्किन पर SPF 30 लगाना ना भूलें । 

वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर किसी भी तरह की क्रीम, डियोडरेंट जैसी चीजें ना लगाएं। 

वैक्स करवाने के बाद उनकी स्किन पर लाल दाने हो जाते हैं. जिसे कम करने के लिए आप अपनी स्किन पर बर्फ लगा लें। 

इसके अलावा आप नींबू का रस, टी औयल, कोकोनट औयल और एलोवेरा जेल लगाने से भी स्किन को आराम मिलता है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।