खुद को पसीने की बदबू से बचाने के लिए और पूरे दिन फ्रेश फील करने के लिए हम डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते है। आजकल तो ये आलम है कि अब यह एक स्टाइल स्टेटमेंट ही बन गया है जिसके चलते घर से निकलने से पहले हम डियोड्रेंट लगाना कभी नहीं भूलते। लेकिन क्या आपको पता है कि डियोड्रेंट का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, इसलिए डियोड्रेंट खरदते समय और इसे लगाते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानें उन जरूरी बातों को जिनसे आप डियोड्रेंट के बुरे प्रभाव से बच सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बीमारी की वजह से चेहरे की रंगत उड़ गई है तो अपनाएं ये 5 टिप्स और दिखे खूबसूरत
कई बार हम अपनी हाइ क्लास को मैच करने के लिए कोई ऐसा-वैसा डियोड्रेंट नहीं, बल्कि महंगे से महंगा डियोड्रेंट लगाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने पास डियोड्रेंट जमा करने का भी शौक रखते है। अलग-अलग खुशबू के डियोड्रेंट रखना कई लोगों का शौक होता है। लेकिन क्या आपको पता है डियोड्रेंट हमारे शरीर से बदबू को हटाने के साथ-साथ कई बीमारियां दे जाता है।
अच्छी कंपनी का डियोड्रेंट ही इस्तेमाल करें
आज कल मार्किट में डियोड्रेंट के नाम पर गैस बेची जा रही है, जो हमें कुछ ही समय तक खुशबू देती है और थोड़ी देर बाद उसका असर खत्म हो जाता है, इसीलिए हमें हमेशा अच्छी कंपनी का डियोड्रेंट ही खरीदना चाहिए, जो की पूरे एक दिन तक असर करें और साथ ही अच्छा महसूस करवाएं।Miniso Unique Flame Deodorant का रिव्यू: HZ Tried & Tested।
डियोड्रेंट का इस्तेमाल कितनी बार करें
डियोड्रेंट का इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ 2-3 बार करें, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल हमारी सेहत को नूकसान पहु्ंचा सकता है। इसका सबसे पहला नुकसान आंखों से देखा जा सकता है। कई बार डियोड्रेंट का इस्तेमाल करने से त्वचा पर रैश पड़ जाते हैं और ये रैश शरीर में खुजली उत्पन्न करते है और पीड़ादायक होते हैं।ये 7 टिप्स अपनाएं और अंडरआर्म्स की बदबू को कहें goodbye।
गीली स्किन पर डियोड्रेंट ना लगाएं
नहाकर आने के तुरंत बाद कभी भी डियोड्रेंट का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि पानी में डियोड्रेंट मिल जाता है जिसके कारण वो उतना असरदार नहीं हो पाता है जितना की होना चाहिए। नहाने के बाद अपनी स्किन के अच्छे से सूखने के बाद ही इसका इस्तेमाल करने चाहिए, ताकि आपकी स्किन इसे अच्छे से सोख सकें और इसकी खुशबू बनी रहे।जिम में पसीने की बदबू को खुशबू को बदलने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Anti Ageing Tip: उम्र है 35+ तो ये जादुई होममेड सीरम इस्तेमाल करें, आपके चेहरे पर आएगा 25 वाला ग्लो
कपड़ो पर ना लगाएं डियोड्रेंट
कई लोग अपनी स्किन जैसे की अंडरआर्म्स पर डियोड्रेंट लगाने की बजाय उसे कपड़ो पर छिड़क देते है, जिसकी वजह से थोड़ी देर बाद पसीने की बदबू दोबारा आने लगती है। इसीलिए जब भी डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना हो तो उसे अपने अंडरआर्म्स की स्किन पर लगाएं, ताकि वो हमारी स्किन की नमी को बनाए रखें और हमें पसीने के कारण आने वाली बदबू से बचने में मदद मिलें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों