बॉलीवुड के फेमस कपल दीपवरी की जोड़ी सभी की फेवरेट है और इन्हें साथ देखना फैंस बेहद पसंद करते हैं। दोनो की पहली मुलाकात फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' के सेट पर हुई थी और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। यह लव स्टोरी यही खत्म नहीं होती है बल्कि यह तो दो दिलों के मिलने की शुरुआत थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी फैंस को इतनी पसंद आई थी कि सभी इन्हें रियल लाइफ में भी साथ देखना पसंद करते थे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण रणवीर के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले कई बार धोखा खा चुकी थीं, जिसके कारण वह कभी-भी रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थीं। मगर आपने वो गाना तो सुना ही होगा 'न न करते प्यार तुम्ही से कर बैठे...'। दीपिका को भी रणवीर से प्यार हो ही गया। मगर दोनों की लव स्टोरी बहुत ही रोचक है। 14 नवंबर को दोनों की शादी को 3 वर्ष हो जाएंगे। इस अवसर पर चलिए हम आपको बताते हैं कि दोनों ने अपनी मोहब्बत का इजहार एक-दूसरे से कैसे किया था।
फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया कि जब वह रणवीर से मिली थी, तो उन्हें किसी पर भी विश्वास नहीं होता था। उस दौरान दीपिका भले ही वह रणवीर सिंह को पसंद करती थीं, लेकिन वह पूरी तरह से रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थीं। इसका कारण यह था कि उनके पिछले रिलेशनशिप सही नहीं रहे थे और उनका हमेशा ही विश्वास टूटा था। दीपिका ने बताया कि जब वह रणवीर सिंह से मिली तो उन्होंने सोच लिया था कि रिलेशनशिप में आने के बजाए वह कैजुअल डेटिंग करना चाहती हैं। दीपिका ने रणवीर सिंह को बताया कि वह उन्हें पसंद करती हैं, लेकिन वह एक ओपन रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं, जिसमें वह किसी और व्यक्ति से भी डेटिंग कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बीचेज़ में प्री वेडिंग शूट कराते समय इन Photography Poses से बनाएं फोटोग्राफ्स को स्टनिंग
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने बताया कि वह अपनी जिंदगी के ऐसे दौर में थे जिसमें वह किसी रिलेशनशिप में नहीं थे। रणवीर सिंह एक ऐसे व्यक्ति बन रहे थे, जब वह किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते थे और किसी तरह के रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते थे। रणवीर सिंह का कहना था कि आप कई बार अपनी लाइफ में तरस जाते हैं कि कोई हमेशा साथ देने वाला हो। रणवीर सिंह का कहना था कि वह अब फैमिली मैन बनना चाहते थे और उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था।
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 बॉलीवुड Divas को है गंभीर बीमारियां, प्रियंका से अनुष्का तक सभी ने करवाया है इलाज
जब फिल्म राम लीला की शूटिंग चल रही थी, तो रणवीर और दीपिका को एक दूसरे से प्यार हो गया था। क्रू मेम्बर को भी लगता था कि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन 'अंग लगा दे' गाने ने यह बात साफ कर दी थी। जब डायरेक्ट संजय लीला भंसाली ने कट बोला, तो भी रणवीर और दीपिका एक दूसरे को किस करते रहे थे। कोई भी क्रू मेम्बर कुछ नहीं बोल रहा था और वह किस करते रहे थे। इतना ही नहीं राम-लीला के एक क्रू मेम्बर ने बताया कि शूटिंग के बाद दोनों एक-दूसरे को बेबी कहकर बुलाते थे और अपनी वैनिटी वैन में अधिक समय बिताना पसंद करते थे। यह बात क्रू के सभी मेम्बर को बेहद अच्छी लगती थी।
स्पोर्ट्स फिल्म '1983' के बारे में आखिर कौन नहीं जानता है? दोनों ही आने वाली फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह फॉर्मर इंडियन क्रिकेट कैप्टन कपिल देव का रोल निभा रहे हैं। दूसरी ओर दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी का रोल निभाने वाली हैं। बता दें कि इस बॉलीवुड के फेमस कपल ने साल 2018 में शादी की थी और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
जब व्यक्ति उम्मीद की किरण छोड़ देता है, तो कोई न कोई साथ देने जरूर आता है। रणवीर और दीपिका भी लाइफ के ऐसे ही स्टेज पर एक-दूसरे से मिले थे। आपको इनकी लव स्टोरी कैसी लगी ये हमें जरूर बताएं व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट 'हरजिन्दगी' के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।