herzindagi
deepika ranveer  first look MAIN

‘83’ First Look: दीपिका-रणवीर का रोमी और कपिल देव के लुक में ये रोमांटिक अंदाज देेखिए

दीपिका पादुकोण ने ‘83’ के फर्स्‍ट लुक में रोमी देव के लुक में रोमांटिक अंदाज में रणवीर के साथ नजरें मिलाते हुए दिखाई दीं। 
Editorial
Updated:- 2020-02-19, 13:52 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'छपाक' के बाद जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' में नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्‍नी की भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर की फिल्म '83' से जुड़ा फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है। '83' के फर्स्ट लुक को खुद दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें उनके साथ कपिल देव के रूप में खड़े रणवीर सिंह भी है। दोनों रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे से नजरें मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। '83' में ऑनस्क्रीन कपल के रूप में यह उनकी पहली फोटो है। जिसमें दोनों ही कलाकार रील लाइफ में भी पति पत्नी बने नजर आएंगे। अपने कपिल देव अवतार में रणवीर ने ग्रे रंग के नॉर्मल कपड़े पहने हैं। जबकि दीपिका एक ब्‍लैक कलर का हाई नेक टॉप पहना हुआ है। उनका यह हेयरस्टाइल हमें 80 के दशक की याद दिलाता है। दीपिका पादुकोण की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने खोले रणवीर सिंह के बेडरूम के राज

 

 

 

View this post on Instagram

To be able to play a small part in a film that captures one of the most iconic moments in sporting history has been an absolute honour. Ive seen very closely the role a wife plays in the success of her husband’s professional and personal aspirations in my mother and 83 for me in many ways is an ode to every woman who puts her husband’s dream before her own...#thisis83 @kabirkhankk @ranveersingh @_kaproductions @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @83thefilm

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onFeb 18, 2020 at 7:26pm PST

इंस्टाग्राम पर अपना फर्स्‍ट लुक शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा है, "खेल के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक पर कब्जा करने वाली फिल्म में एक छोटा सा हिस्सा निभाने के लिए सक्षम होना भी एक सम्मान की बात है। एक पति की पेशेवर और व्यक्तिगत आकांक्षाओं की सफलता में उसकी पत्नी के किरदार को बहुत करीब से अपनी मां में देखा है और '83' कई मायनों में उन महिलाओं के लिए सम्मान है, जिन्होंने अपने पति के सपनों को अपने सपनों से पहले रखा है। यह '83' है।" रणवीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे पंखों के नीचे हवा का तूफान। @deepikapadukone #DeepikaAsRomiDev”  दीपिका पादुकोण की 5 इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट, जिन रणवीर सिंह किया प्‍यार का इजहार

 

 

 

 

View this post on Instagram

To be able to play a small part in a film that captures one of the most iconic moments in sporting history has been an absolute honour. Ive seen very closely the role a wife plays in the success of her husband’s professional and personal aspirations in my mother and 83 for me in many ways is an ode to every woman who puts her husband’s dream before her own...#thisis83 @kabirkhankk @ranveersingh @_kaproductions @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @83thefilm

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onFeb 18, 2020 at 7:26pm PST

रणवीर सिंह की '83' 1983 में हुए वर्ल्ड कप में भारत को मिली जीत पर आधारित है। जब इंडियन क्रिकेट टीम का नेतृत्व कपिल देव ने किया था। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। हाल ही में, 83 के निर्माताओं ने सभी पात्रों के पहले लुक की विशेषता वाला एक नया वीडियो जारी किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ ताहिर भसीन, साहिल खट्टर, एमि विर्क, हार्डी संधू, साकिब सलीम और कई कलाकार नजर आने वाले हैं। दीपिका पादुकोण ने खोली पति की पोल, रणवीर की ‘हाई एनर्जी’ का राज बताया

 

रणवीर काफी समय से इस भूमिका की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्‍होंने बहुत ज्‍यादा ट्रेनिंग ली है। इस रोल के लिए रणवीर को अपना वजन भी कम करना था, इसलिए 86 किलो से 75 किलो के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उन्होंने क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ-साथ जिम में वर्कआउट और स्विमिंग भी की। उनकी यह फिल्‍म इस साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी। 

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका जब रणवीर से मिली थी पहली बार तो ये सब सोचती थीं उनके बारे में

 

 

 

View this post on Instagram

A phenomenal victory that left the whole country in awe of the Indian Cricket Team. Here are the champions who brought home the World Cup in 1983! 🇮🇳 Presenting the First Look of 83. #ThisIs83 #83FirstLook #AkkineniNagarjuna @ranveersingh @kabirkhankk @annapurnastudios @deepikapadukone @ipritamofficial #SupriyaYarlagadda @vishnuinduri #SajidNadiadwala @reliance.entertainment @fuhsephantom @vibrimedia @nadiadwalagrandson #GlobalCinemas @zeemusiccompany @83thefilm @pankajtripathi @tahirrajbhasin @actorjiiva @saqibsaleem @thejatinsarna @iamchiragpatil @dinkersharmaa @nishantdahhiya @harrdysandhu @issahilkhattar @ammyvirk @adinathkothare @dhairya275 @rbadree

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk) onJan 25, 2020 at 9:39am PST

इससे पहले फिल्म 83 का लुक रिलीज हुआ था। इस लुक पोस्टर में रणवीर सिंह और उनकी पूरी टीम बैट और बॉल लिए जोश में नजर आ रहे थे। रणवीर सिंह और फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने 83 का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप की ओरिजनल टीम की फोटो भी शेयर की है। पोस्टर में रणवीर सिंह के अलावा दूसरे एक्टर्स भी अपने-अपने कैरेक्टर के लुक में शानदार नजर आ रहे हैं। क्रिकेट यूनिफॉर्म, बैट और बॉल लिए सभी एक्टर्स किसी क्रिकेटर से कम नहीं लग रहे हैं। 'गली बॉय' को दीपिका पादुकोण ने बनाया अपना दीवाना, रणवीर को माननी होंगी पत्नी की ये तीन बातें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।