herzindagi
ranveer instagram ranveer and deepika latest pictures

दीपिका पादुकोण की 5 इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट, जिन रणवीर सिंह किया प्‍यार का इजहार

दीपिका पादुकोण की हर पोस्‍ट पर रणवीर सिंह का कमेंट होता है। हम आपको दीपिका की 5 एसी पोस्‍ट के बारे में बताएंगे जिन पर रणवीर ने सबसे ज्‍यादा रोमंटिक कमेंट किए हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-02-13, 19:42 IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बॉलीवुड में आइडियल कपल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दोनों काम में व्‍यस्‍त होने के बावजूद एक दूसरे के साथ समय बिताना, एक दूसरे की तारीफ करना और प्‍यार का इजहार करना कभी नहीं भूलते। सोशल मीडिया पर भी दोनों की कमेस्‍ट्री बहुत अच्‍छी है। एक दूसरे एप्रीशिएट करना और रोमांटिक कमेंट्स कर प्‍यार जाहिर करना दोनों को बखूबी आता है।

 

दीपिका और रणवीर दोनों ही एक दूसरे से प्‍यार का इजहार करने का कोई न कोई बहाना तलाश ही लेते हैं। हालही में में रणवीर सिंह ने दीपिका की लेटेस्‍ट इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर बेहद रोमांटिक अंदाज में एक पोस्‍ट किया है। दीपिका ने अपनी एक तस्‍वीर पोस्‍ट की है। इस तस्‍वीर में वह बेहद स्‍टाइलिश और चार्मिंग लग रही हैं। उनकी यह तस्‍वीर देख कर रणवीर खूद को रोक न सके और उन्‍होंने कमेंट में लिख दिया, ‘ऐसे न मुझे तुम देखो’

रणवीर ने ऐसा पहली बार नहीं किया। वह अक्‍सर ही दीपिका की तस्‍वीरों पर कमेंट या दिल बना कर भेजते रहते हैं। हालही में उन्‍होंने दीपिका की वेबसाइट पर एक ओपन लेटर भी लिखा था। आइए रणवीर ने कब-कब दीपिका की पोस्‍ट पर रोमांटिक कमेंट किए, हम आपको बताते हैं। 

Deepika padukone ranveer singh bollywood romance love story

शादी से पहले 

रणवीर सिंह इस बात को कई बार कह चुके हैं कि दीपिका पादुकोण से उनकी शादी एक सपने के सच हो जाने जैसी है। वह दीपिका को तब से पसंद करते हैं जब उन्‍होंने दीपिका के साथ कोई फिल्‍म भी नहीं की थी। शादी से पहले जब दीपिका और रणवीर ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया था तब भी वह दीपिका के हर इंस्‍टा पोस्‍ट पर कमेंट जरूर करते थे। रणवीर और दीपिका अकसर एक दूसरे की पोस्‍ट पर दिल या किस बना कर भेज देते थे। ऐसा वह अभी भी करते हैं मगर शादी से पहले भी यह करते थे। रणवीर दीपिका का जिस तस्‍वीर में कमेंट करते थे दीपिका उस पर उन्‍हें जवाब जरूर देती थीं। ऐसा दीपिका अभी करती हैं। 

bollywood romance deepika and ranveer singh love story

रणवीर दीपिका को बुलाते हैं ‘रानी’

वर्ष 2018 में आई फिल्‍म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह खिलजी और दीपिका पादुकोण रानी पद्मावति बनती हैं। इस फिल्‍म में रानी खिलजी की कभी नहीं हो पाती। मगर, असल जिंदगी में दीपिका रणवीर सिंह की हो चकी हैं। एक अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान रणवीर ने कहा था,

‘फिल्‍म में मुझे रानी भले न मिली हो मगर, असल जिंदगी में मेरी रानी मेरे पास है।’

रणवीर की यह बात सुन कर दीपिका पादुकोण की आंखों में आंसू आ गए थे। वैसे रणवीर ने एक दीपिका की एक इंस्‍टा पोस्‍ट पर भी उन्‍हें ‘क्‍वीन’ कहा था। यह पोस्‍ट वर्ष 2018 में दीपिका ने की थी। पोस्‍ट में दीपिका ने एक मैग्‍जीन का कवर पेज पोस्‍ट किया था। इसमें उनका नाम दुनिया के 100 इंस्‍पायरिंग लोगों में शामिल किया गया था। 

love story deepika padukone instagram ranveer instagram

दीपिका को ‘घरेलू और सिंपल’ कहते हैं रणवीर 

एक इंटरव्‍यू के दौरान रणवीर से पूछा गया कि शादी के बाद दीपिका के साथ उनका समय कैसा बीत रहा है। तो रणवीर का जवाब था, 

‘ दीपिका पादुकोण बहुत घरेलू और सिंपल हैं। रणवीर ने दीपिका की तारीफ करते हुए खुलासा किया, “दीपिका एक घरेलू लड़की है और मुझको उसकी ये बात बहुत पसंद हैं। उससे कोई भी अगर दो मीठी बातें कर ले तो वो उससे काफी इम्प्रेस हो जाती है। वो बहुत सीधी है।’

शायाद इसी लिए इंस्‍टाग्राम पर दीपिका की एक बेहद सिंपल तस्‍वीर पर भी रणवीर ने ‘gosh’ लिखा था। 

ranveer and deepika latest pictures

दीपिका की बचपन की तस्‍वीर 

सोशल मीडिया पर दीपिका की शायद ही कोई ऐसी तस्‍वीर होगी जिस पर रणवीर सिंह ने कमेंट न किया हो। रणवीर तो दीपिका की बचपन की तस्‍वीरों पर भी अपना प्‍याज जाहिर करने नही चूके। इतना ही नहीं हालही में रणवीर ने दीपिका की वेबसाइट पर भी एक ओपन लेटर लिखा है।

 

उन्‍होंने लिखा है, ‘दुनिया में आज तक मैं जितने लोगों से मिला हूं उनमें से दीपिका सबसे अमेजिंग पर्सन हैं। यह बात मैं इसलिए नहीं कह रहा क्‍योंकि वह मेरी पत्‍नी हैं। बल्कि उनके बारे में कुछ भी कह पाने के लिए मेरे पास शब्‍द नहीं है। मैं खुद के बारे में बता सकता हूं मगर दीपिका की तारीफ जितनी करूं कम है। मुझे खुशी है कि इस दुनिया मैं उनके सबसे करीब हूं और उन्‍हें पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से जानता हूं।’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।