herzindagi
kareena kapoor hairstyle  fans reaction

करीना कपूर को फिर कहा गया ‘बूढ़ा’, नए हेयरस्‍टाइल को लेकर उड़ रहा है मजाक

करीना कपूर के नए हेयर कट पर भड़के फैंस। गुस्‍से में न जानें क्‍या-क्‍या कह डाला उन्‍हें। आप भी पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-06, 11:15 IST

इस बात पर कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर कमाल की अदाकारा हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि करीना कपूर ने बेटे तैमूर अली खान के जन्‍म के बाद इंडस्‍ट्री में धमाकेदार कमबैक किया था। करीना कपूर केवल फिल्‍मों में ही नहीं बल्कि फैशन शो में भी काफी पार्टीसिपेट करती हुई नजर आती हैं। हाल हि में करीना कपूर ने हैदराबाद में हुए एक फैशन शो में हिस्‍सा लिया था। इस फैशन शो में वह फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइन किए हुए खूबसूरत व्‍हाइट लेहंगे में नजर आई थीं।

करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्‍टर कार्तिक आर्यन के साथ रैंप पर वॉक की थी। इस लुक के लिए करीना कपूर ने अपने बालों को भी नया लुक दिया था। मगर, उनका यह नया हेयर स्‍टाइल उनके फैंस को पसंद न‍हीं आया। 

इसे जरूर पढ़ें : करीना कपूर खान की न्‍यूट्रीशनिस्‍ट के ये 6 फूड नियम हर महिला को अपनाने चाहिए

Kareena Kapoor  Gets Trolled Over New Hairstyle

करीना कपूर ने अपने बालों को साइड पार्टिंग कर कर्ल लुक दिया था। उनका यह नया हेयर स्‍टाइल फैंस को बिलकुल भी नहीं पसंद आया। वैसे देखा जाए तो यह बेहद अजीब बात है। करीना कपूर के करोड़ों फैंस हैं।

उनके फैंस ही उनके लुक्‍स को कई बार एप्रिशिएट करते हैं और जब कभी करीना का लुक उन्‍हें पसंद नहीं आता है तो वही फैंस उन्‍हें ट्रोल भी करने लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें : अपने 20 साल के करियर में करीना कपूर ने इन फिल्मों से बटोरी खूब तारीफे

kareena kapoor troll on  hair cut

कुछ समय पहले भी करीना कपूर को उनकी ढलती उम्र के लिए ट्रोल किया गया था और लोगों ने उन्‍हें कहा था कि वह अब बूढ़ी दिखने लगी हैं। 

आमतौर पर देखा जाए तो हर दिन और हर लुक में सेलिब्रिटीज अच्‍छे ही लगें यह जरूरी नहीं है। इसके लिए उन्‍हें ट्रोल करना और उनके लुक्‍स पर खराब कमेंट्स करना, खासतौर पर यदि वह एक्‍ट्रेस है, केवल लोगों की छोटी मानसिकता को दर्शाता है।

kareena  kapoor new hair  cut pics

करीना कपूर के नए हेयर कट को लेकर लोगों ने उन्‍हें बेहद भद्दे कमेंट्स दिए हैं। किसी ने उन्‍हें बूढ़ा कहा है तो किसी ने उन्‍हें कहा, ‘यह नया हेयर लुक तुम्‍हें कम उम्र का नहीं दिखा पाएगा।’ कुछ लोगों ने तो यह तक कहा है, ‘तुम्‍हारा विग तुम पर सूट नहीं कर रहा है।’

kareena kapoor  new white lehenga pictures

आपको बता दें कि करीना कपूर बी-टाउन की फैशनेबल एक्‍ट्रेस की लिस्‍ट में टॉप पर आती हैं। वह साधारण सी टी-शर्ट में भी खुद को बहुत ही खूबसूरती से स्‍टाइल करती हैं।

 

बात चाहे उनके मेकअप की हो या फिर हेयर लुक की करीना हर लुक में बेहतरीन नजर आती हैं

 

करीना कपूर का यह हेयर स्‍टाइल बेशक उनके फैंस को पसंद न आया हो मगर, हमें पूरी उम्‍मीद है कि अपने अगले ही लुक से वह ट्रोलर्स का मुंह बंद कर देंगी। 

Image Credit: Viral Bhayani/Instagram

Image Credit: Viral Bhayani/Instagram

Image Credit: Manish Malhotra/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।