herzindagi
actresses photoshop fails m

ये हैं फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनकी फोटो एडिटिंग हो गयी सोशल मीडिया पर पॉपुलर

फोटोशॉप के जादुई करिश्मे का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल पड़ गया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी
Editorial
Updated:- 2020-01-29, 13:58 IST

कंप्यूटर और इंटरनेट को मॉडर्न टाइम का जादुई चिराग कहा जा सकता है, जिसकी मदद से लोगों ने बहुत हद तक अपनी लाइफ में बदलाव किये हैं। कम्प्यूटर वर्ल्ड में ऐसा ही नाम है फोटोशॉप- एक ऐसा टूल है जिससे आप अपने फोटोज़ को एडिट कर मनचाहा लुक दे सकते हैं। फिर चाहे आपका फेस कॉम्पलेक्सन हो या आपके फीचर्स की शेप, थोड़ो सी ट्रिक से सब कुछ बदल जाता है। हालाकि फोटोशॉप हमारे लिए मैजिकल एडिटिंग टूल है लेकिन नीचे दिए गए बॉलीवुड स्टार्स की इन फोटोज को इतना  सेंस-लेसली एडिट किया गया है कि आप भी कह उठेंगे  कि 'ये क्या है' - 

दीपिका की वायरल फोटो

actresses photoshop fails deepika

जब दीपिका की स्टाइलिस्ट शलीन नथानी ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया तो सभी लोगों ने तुरंत नोटिस कर लिया कि दीपिका की नोज और आईज को फोटोशॉप से एडिट किया गया है और हमारी सबकी चहेती एक्ट्रेस बेवजह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गयी। 

इसे जरूर पढ़ें- सोशल मीडिया के इन 5 ऐप्‍स के बिना अधूरी है हमारी जिदंगी

करीना की एडिटेड पिक

actresses photoshop fails kareena

जब तक आप इस फोटो पर अपनी नज़रें नहीं टिकाते यह एकदम परफेक्ट फोटो लगती है, लेकिन जैसे ही आप करीना की लैग्स की तरफ देखोगे तो पाओगे कि किस तरह करीना की लैग्स को स्मूथ दिखाने के लिए बिना सोचे एडिट किया गया है,जिसमें करीना के घुटने पूरी तरह ग़ायब ही हो गए हैं। शायद ही इससे पहले फोटोशॉप का इतना ख़राब यूज हुआ हो। 

 

अनुष्का इन निविया ऐड

actresses photoshop fails anushka

वैसे तो एक्ट्रेस अनुष्का हमेशा से ही सबको रिझाती रही हैं लेकिन उनकी इस एडिटेड फोटो में उनकी अंडर-आर्म्स को इस कदर पोलिश करने की कोशिश की गयी है, कि उसके बीच के रिंकल्स ही नज़र नहीं आ रहे। लेकिन हमारी पॉपुलर एक्ट्रेस को भी इस चीज़ का अंदाज़ा नहीं था कि उनके फैन की नज़रों से उनकी फोटो की यह एडिटिंग छुप नहीं पाएगी।   

 

फ्रीडा पिंटो इन लॉरियल ऐड

actresses photoshop fails frieda

हालाकि फ्रीडा पिंटो टेक्नीकली बॉलीवुड की एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन अपने डस्की कॉम्प्लेक्सन के वाबजूद भी उनकी गिनती कुछ गॉर्जियस एक्ट्रेस के साथ होती है। लोरियल एक ऐड में उनकी स्किन काफी फेयर लगी। सबको लगा कि यह लोरियल प्रोडक्ट का असर है,लेकिन कुछ लोगों की पारखी नज़रों ने इस फैक्ट को पहचान लिया और फोटोशॉप एडिटींग का सच सामने आ गया।  

इसे जरूर पढ़ें- प्रियंका से करीना तक, जब Stalkers ने मुश्किल कर दिया था इन 10 हिरोइनों का जीना

कैटरीना इन फेंटम पोस्टर

actresses photoshop fails katrina

मालूम नहीं फेंटम मूवी का यह पोस्टर किसने डिज़ाइन किया जिसमें कैटरीना फोटो में वह स्टंट सीन करती नज़र आ रही हैं। जहा एक तरफ उनके फेस पर धूल मिट्टी लगी हुई हैं वहीँ उनकी आँखें और होंठ बार्बी डॉल जैसे दिख रही है, जिसमें एडिटिंग साफ़ नज़र आ रही है। उम्मीद करते हैं 2020 में हमको ऐसी फनी और सेंसलेस फोटो एडिटिंग्स देखने को नहीं मिलेंगी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।