Beauty Tips: एक्‍ट्रेस जैसी दमकती त्‍वचा पाने के लिए ये 5 स्‍ट्रॉबेरी फेस मास्‍क लगाएं

अगर आप भी एक्‍ट्रेस की तरह निखरी और दमकती त्‍वचा चाहती हैं तो स्‍ट्रॉबेरी से बने ये 5 मास्‍क जरूर ट्राई करें। 

rashmi glowing skin main

फल न केवल आपकी बॉडी के लिए अच्‍छे होते हैं, बल्कि ये आपकी त्‍वचा के लिए भी अद्भुत तरीके से काम करते है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे है, जिसका इस्‍तेमाल करके आप निखरी और दमकती त्‍वचा पा सकती हैं और इस फल का नाम स्‍ट्रॉबेरी है। जी हां हर महिला की इच्‍छा होती है कि उसकी स्किन एक्‍ट्रेस की तरह खिली-खिली और दमकती हुई दिखाई दें। अगर आपकी भी यहीं चाहती हैं तो आप स्ट्रॉबेरी को अपनी डाइट में शामिल करें और इससे बने फेस मास्‍क को अपने चेहरे पर लगाएं।

पोषक तत्‍वों से भरपूर स्‍ट्रॉबेरी आपकी त्‍वचा को एक्‍ट्रेस की स्किन को न केवल निखरी और दमकती देती है बल्कि त्‍वचा के दाग-धब्‍बे भी आसानी से दूर हो जाते है। साथ ही स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट, एस्‍ट्रीजेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया यानि एजिंग के साइन और झुर्रियों को कम करने के साथ ही बर्निंग के इलाज और यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करते है। इसके अलावा इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड मुंहासों के इलाज के लिए इसे एक आदर्श एजेंट बनाता है। तो देर किस बात की आइए स्‍ट्रॉबेरी से बने ऐसे ही कुछ फेस मास्‍क के बारे में जानें।

इसे जरूर पढ़ें:Skin Care Tips: उम्र 30+ हो गई है तो ये 6 स्किन केयर आदतें जरूर अपनाएं

strawberry for glowing skin inside

स्ट्रॉबेरी मास्क

यह मास्‍क भी दमकती त्‍वचा पाने के लिए सबसे अच्‍छा माना जाता है। एक बाउल में, एक छोटा पका केला और स्ट्रॉबेरी को मैश करें और इसमें 1 चौथाई कप खट्टी क्रीम और 1 टीस्पून शहद मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगा लें। फिर गुनगुने पानी से धोने से पहले 15 मिनट तक लगा रहने दें। यह आपको पार्लर जैसी फ्रेश और ग्‍लोइंग त्वचा पाने में हेल्‍प करता है।

स्ट्रॉबेरी और क्रीम मास्क

स्ट्रॉबेरी और क्रीम से बना मास्‍क एक्‍ने और स्किन से जुड़ी कई समस्‍याओं को दूर करने में आपकी हेल्‍प करता है। इस मास्‍क को बनाने के लिए आपको थोड़ी सी स्‍ट्रॉबेरी लेकर इसमें फ्रेश क्रीम और 1 बड़ा चम्‍मच शहद मिलाएं। इसे अच्‍छे से मिलाएं और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। बेहतर परिणाम पाने के लिए इस मास्‍क का इस्‍तेमाल रोजाना करें।

strawberry for glowing skin inside

स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट मास्क

स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट मास्क आपको सॉफ्ट स्किन पाने में हेल्‍प करता है। एक कटोरी में, स्ट्रॉबेरी को कोको पाउडर और शहद के साथ मैश करें। इसे अच्छे से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और इसे गुनगुने पानी से धो लें। यह नेचुरल तरीके से डेड स्किन की लेयर को हटाता है। एंटी-बैक्टीरियल गुण से युक्त शहद आपकी स्किन को मुलायम बनाती है और स्ट्रॉबेरी और कोको आपकी स्किन को चमकाने का काम करते हैं।

शहद और स्ट्रॉबेरी मास्क

शहद एक एंटीऑक्सीडेंट है और त्वचा की समस्‍याओं से लड़ने में हेल्‍प करता है। एक स्‍मूद पेस्ट बनाने के लिए कांटे के साथ थोड़ी सी स्ट्रॉबेरी को मैश करें। 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं और इस मास्क को 15 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें:शादी में जाने से पहले आजमाएं ये 1 नुस्‍खा, लोग देखते रह जाएंगे आपके चेहरे का ग्‍लो

strawberry for glowing skin inside

स्ट्रॉबेरी स्क्रब

स्ट्रॉबेरी स्क्रब आपकी स्किन से टैन दूर करके स्किन की रंगत निखारने का काम करता है। इसे बनाने के लिए थोड़ी सी स्‍ट्रॉबेरी लेकर उसे स्‍लाइस में काट लें। फिर इसे अपने चेहरे पर 5-10 मिनट के लिए रगड़ें। इनमें अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होते हैं, जिसमें एक्सफोलीएटिंग क्षमता होती है।

कुछ महिलाओं को स्ट्रॉबेरी से एलर्जी हो सकती है, इसलिए इसे लगाने से पहले एक बार त्वचा पर पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP