इस बार Cannes में दीपिका पादुकोण ,सोनम कपूर आहूजा और मल्लिका शेरावत, कंगना रनौत और जिम सरभ जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए और इन्होंने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से जमकर सुर्खियां बटोरीं। लेकिन एक भद्दे मजाक की वजह से कंगना और जिम सरभ विवादों में आ गए हैं। Cannes film festival का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना जिम सरभ के साथ खड़ी दिख रही हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही कंगना सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग की शिकार हो गईं। आप भी जानना चाहती होंगी कि इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या था, जिसकी वजह से कंगना की ट्रोलिंग शुरू हो गई।
जिम सरभ के गैरजिम्मेदाराना बयान पर हंसी कंगना
दरअसल, इस वीडियो में जिम सरभ रेप जैसे सेंसिटिव इशु पर जोक सुना रहे हैं, जिस पर कंगना और वहां मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं। जिम सरभ और कंगना का ऐसा बिहेवियर उनके प्रशंसकों और सोशल मीडिया यूजर्स को कतई पसंद नहीं आया। वीडियो में जिम सरभ कह रहे हैं, 'अगर मेरा रेप 12 प्रॉस्टिट्यूट कर दें और उसके बाद मैंने शराब पी ली, तो पंजाबी लड़का कहेगा मैं भी।' उनकी इस टिप्पणी से साफ झलक रहा है कि उन्होंने बिना सोचे-समझे रेप जैसे मामले पर इतनी विवादास्पद बात कह दी।
उनके इस बयान पर एक यूजर ने लिखा, 'जिम सरभ का फैन होने के नाते मैं उनके इस व्यवहार से आहत हूं। कोई रेप जैसे सीरियस इशु पर जोक कैसे सुना सकता है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'कंगना और जिम सरभ, रेप पर जोक सुनाना कोई मजाक नहीं है।
एक और यूजर ने काफी तल्ख टिप्पणी करते हुए लिखा, 'रेप कोई जोक नहीं है। अगर आप इस तरह का जोक सुनाते हैं या फिर उस पर हंसते हैं तो आप भी इस परेशानी का हिस्सा हैं।' इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा - 'कंगना पहले सलमान को रेप वाले बयान पर सुना चुकी हैं और अब खुद क्या कर रही हैं?' वहीं एक और यूजर ने लिखा - 'जिम सरभ का जोक सुनाना और कंगना का उस पर हंसना ये दर्शाता है कि बॉलीवुड स्टार्स की सोच कैसी है। वे सोशल मीडिया पर फैमिनिज्म को किस तरह से दर्शा रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे सोनम फोटो शेयर करके सलमान को अपना सपोर्ट दिखाती हैं।'
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों