herzindagi
image

Param Sundari Controversies: चर्च में रोमांटिक सीन से लेकर जान्हवी कपूर के मलयाली बोलने के तरीके तक...इन वजहों से विवादों में फंसी है फिल्म 'परम सुंदरी', क्या कॉन्ट्रोवर्सीज से मिलेगा फायदा या कलेक्शन पर पड़ेगा असर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज होने से पहले ही फिल्म कॉन्ट्रोवर्सीज में आ गई है। जान्हवी को भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। इन विवादों की वजह क्या है और क्या इनसे फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ेगा, चलिए जानते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-08-25, 23:24 IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी, 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में सिद्धार्थ, परम नाम के पंजाबी लड़के और जान्हवी, सुंदरी नाम की साउथ की लड़की का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म को लेकर काफी बज है। काफी लोगों ने ट्रेलर को पसंद किया, तो कई लोगों को यह चेन्नई एक्सप्रेस की कॉपी जैसा लगा। खैर फिल्म कैसी होगी, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, फिलहाल रिलीज से पहले से फिल्म विवादों में घिर गई है। चर्च में रोमांटिक सीन से लेकर जान्हवी कपूर के मलयाली बोलने के तरीके तक, कई कारणों से फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

रिलीज होने से पहले इन कारणों से विवादों में फंसी फिल्म 'परम सुंदरी'

सिध्दार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' कुछ कारणों के चलते विवादों में आ गई है। फिल्म में जान्हवी के मलयाली बोलने के तरीके और उनकी स्टाइलिंग को लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने इन बातों पर घुमा-फिराकर अपना पक्ष रखा है।

param sundari movie controversy detail

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी और इसके जरिए उन्हें उनके रूट्स में लौटने का मौका मिला। इसलिए, उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी। जान्हवी ने यह भी कहा कि मैं मलायाली नहीं हूं और न ही मेरी मां मलयाली थीं। लेकिन, लेकिन मेरा किरदार असल में आधा तमिल और आधा मलयाली है।

यह भी पढ़ें- Latest Trending Series on OTT: बिंज वॉच के लिए ढूंढ रही हैं कुछ नया? इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं ये 5 सीरीज...आप भी बनाएं वॉच लिस्ट का हिस्सा

चर्च में रोमांटिक सीन को लेकर भी हो रही है आलोचना

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' एक रोमांटिक सीन को चर्च में फिल्माए जाने पर विवाद हो रहा है। ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और इस तरह के किसी सीन का चर्च या किसी भी अन्य धार्मिक स्थल पर फिल्माया जाना सही नहीं है।

More For You

पाकिस्तानी गाने की कॉपी है फिल्म का गाना?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)


परम सुंदरी के गाने परदेसिया को ऑडियन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। लेकिन, इसी बीच फिल्म का एक और गाना डेंजर रिलीज हुआ है। इसे पाकिस्तानी सीरियल मन्नत मुराद के गाने लाल सूट की कॉपी बताया जा रहा है और इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सीज हो रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!

आप Param Sundari में जान्हवी कपूर औऱ , हमें जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।