herzindagi
image

Latest Trending Series on OTT: बिंज वॉच के लिए ढूंढ रही हैं कुछ नया? इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं ये 5 सीरीज...आप भी बनाएं वॉच लिस्ट का हिस्सा

क्या आप Binge Watch के लिए OTT पर कुछ नया और ट्रेंडिंग ढूंढ रही हैं, तो हम आपको ऐसी 5 जबरदस्त Web Series के बारे में बता रहे हैं जो एंटरटेंमेंट का जबरदस्त डोज देंगी और आपको फुल-ऑन मजा भी आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-08-19, 18:12 IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों एंटरटेंमेंट का दूसरा नाम बन चुके हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज मिल जाएंगी, जो आपको एंटरटेंमेंट का फुल डोज देंगी। पिछले कुछ दिनों में कई शानदार वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो जी5, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव समेत अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रही हैं। ये सीरीज सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं और अच्छे रिव्यूज बटोर रही हैं। अगर आप बिंज वॉच के लिए कुछ नया ढूंढ रही हैं, तो इन सीरीज को अपनी लिस्ट में शामिल करें। 'मंडाला मर्डर्स' से लेकर 'कोर्ट-कचहरी' तक, चलिए इन लेटेस्ट रिलीज सीरीज पर नजर डाल लीजिए।

कोर्ट-कचहरी (Court Kacheri-Sony Liv)

टीवीएफ की वेब सीरीज आमतौर पर आम आदमी से कनेक्ट करती हैं और इन्हें ऑडियन्स का भरपूर प्यार मिलता है। हाल ही में टीवीएफ की एक और सीरीज रिलीज हुई है। 5 एपिसोड की यह मिनी सीरीज आपको बोर नहीं करती है। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। 

इस सीरीज को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, कुछ का कहना है कि यह ओटीटी की जॉली एलएलबी है और इसे एक बार जरूर देखना चाहिए। इस सीरीज में आपको नयापन, कॉमेडी, इमोशन्स और रिश्तों के बीच तनातनी सब कुछ देखने को मिलेगा। इस सीरीज में पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा, पुनीत बत्रा, प्रियांशा भारद्वाज और सुमली खानीवाले मुख्य भूमिकाओं में हैं।

मंडाला मर्डर्स (Mandala Murders-Netflix)

वाणी कपूर, वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर स्टार इस सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह सीरीज इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज काले जादू, रहस्यमयी शक्तियों और भूत-प्रेत जैसी बातों के इर्द-गिर्द घूमती है।

सीरीज में कुछ हत्याएं हो रही हैं, जिनके पीछे का राज उलझा हुआ है। यह एक सीक्रेट समाज आयस्त मंडल के बारे में है। इसका सस्पेंस और थ्रिलर आपको आखिर तक बांधे रखेगा। आप इसे अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर सकती हैं। 

More For You

बकैती (Bakaiti-Zee5)

छोटे शहरों के मिडिल क्लास फैमिली की कहानियों से आमतौर पर लोग खुद को जोड़ पाते हैं और इसलिए इस तरह की कहानियों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। पहले भी गुल्लक, सास बहू और अचार और भी कई ऐसी वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है। ऐसी ही एक वेब सीरीज बकैती हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई है। 

यह गाजियाबाद की एक फैमिली की कहानी है, जिसमें टिपिकल मिडिल क्लास फैमिली से जुड़े कई पहलू दिखाए गए हैं। इसमें राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, तान्या शर्मा, आदित्य शुक्ला और रमेश राय मुख्य भूमिकाओं में हैं। अगर आप हल्की-फुल्की वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो इसे जरूर देखें।

यह भी पढ़ें- Theatres Releases This Week (11-17 August): 15 अगस्त का ये हफ्ता बनेगा और भी खास, जब सिनेमाघर में रिलीज होंगी ये 4 धमाकेदार फिल्में

सारे जहां से अच्छा (Saare Jahan Se Accha-Netflix)

खूफिया जासूस किस तरह से देश की रक्षा करते हैं, देश की तरफ आने वाले खतरे को रोकते हैं और फिर भी गुमनाम रहते हैं, यह सीरीज इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।  'सारे जहां से अच्छा' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। इसमें अनूप सोनी, प्रतीक गांधी, रजत कपूर और कृतिका कामरा मुख्य भूमिकाओं में है। हालांकि, इसे कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। लेकिन, कई क्रिटिक्स इसकी कहानी को दमदार बता रहे हैं। आप इसे अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops 2-Jio Cinema)

के के मेनन, ताहिर राज और राज भसीन की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन इन दिनों जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इसका पहला पार्ट साल 2020 में आया था और इसे काफी पंसद किया जा रहा है। इस बार हिम्मत सिंह किस तरह पड़ोसी देश की साजिश से निपटता है, यह देखने लायक है।

 

यह भी पढ़ें- Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज...कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है साउथ और नॉर्थ के मिलन की यह मजेदार लव स्टोरी, नोट कर लीजिए रिलीज डेट

 

आप इनमें से किस सीरीज को देखना पसंद करेंगे, हमें जरूर बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।