दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवलिंग फिल्मोत्सव जागरण फिल्म फेस्टिवल का 11वां संस्करण भारतीय सिने जगत के कुछ गुज़रे हुए लीजेंड्स को श्रद्धांजलि देने के लिए तैयार है। स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर, जाने-माने अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक, प्रख्यात अभिनेता विक्रम गोखले और विख्यात फिल्मकार के विश्वनाथ इन हस्तियों में शामिल हैं। यह फेस्टिवल 3 अगस्त 2023 को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, दिल्ली में आरंभ होगा। इस फेस्टिवल के दौरान सिनेमा की कुछ वर्तमान और कुछ अतीत की बेमिसाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
View this post on Instagram
इस फेस्टिवल में हर साल की तरह उन लीजेंडरी हस्तियों को श्रध्दाजंलि दी जाएगी जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है और जिनका काम, फिल्मकारों और कलाकारों की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। इस बार के फेस्टिवल में सदाबहार अभिनेता, लेखक व निर्देशक सतीश कौशिक पर स्पॉटलाइट होगी और 4 अगस्त 2023 को उनकी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'कागज़' की स्क्रीनिंग होगी। जाने-माने फिल्म निर्माता और स्वर्गीय श्री सतीश कौशिक के करीबी सहयोगी बोनी कपूर, फिल्म आलोचक कोमल नाहटा के साथ स्वर्गीय श्री सतीश कौशिक के बारे में बातचीत करेंगे। 'कागज' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बोनी कपूर, सतीश कौशिक के साथ काम करने के अपने अनुभवों व यादों को साझा करेंगे। कागज़ एक ऐसी मार्मिक कहानी है जिसने देश के भर के दर्शको के दिल को छुआ।
View this post on Instagram
इस क्रम को जारी रखते हुए 5 अगस्त 2023 को इस फेस्टिवल में भारत रत्न 'लता मंगेशकर' की यादों को याद किया जाएगा। इस अवसर पर उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक, सिनेमाई मास्टरपीस 'लम्हे' का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर उनके भतीजे आदिनाथ मंगेशकर उपस्थित रहेंगे और हिन्दी लेखक, संगीत व सिनेमा के स्कॉलर यतीन्द्र मिश्र उनसे बातचीत करेंगे। दोनों लता जी के जीवन और उनकी कला के बारे में यादें साझा करेंगे। फिल्म 'लम्हे' एक संगीतमय प्रेम कहानी है। जिसमें रोमांस, नाटकीयता और संगीत का सुंदर संगम है। दिलकश गीत-संगीत तथा मुख्य अभिनेताओं श्रीदेवी और अनिल कपूर के अभिनय से सजी यह एक बेमिसाल फिल्म है।
View this post on Instagram
जागरण फिल्म फेस्टिवल एक भव्य समारोह होने जा रहा है। इसमें कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, पैनल डिस्कशन एवं कार्यशालाएं होंगी। इस साल के संस्करण में सिने जगत के दिग्गजों विक्रम गोखले और के विश्वनाथ के असाधारण करियर का जश्न मनाया जाएगा। ये कलाकार सिनेमा की दुनिया अपनी एक ऐसी विरासत छोड़ कर गए हैं जो उभरते कलाकारों व फिल्मकारों को प्रेरित करती रहेगी। यह फेस्टिवल दिल्ली से शुरु हो कर मुंबई तक पहुंचेगा और इस बीच कई शहरों, जैसे कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, देहरादून, हिसार, गुरुग्राम, लुधियाना, पटना, दरभंगा, रांची, रायपुर, इंदौर व सिलिगुड़ी से होकर गुज़रेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु लॉग ऑन करें: www.jff.co.in
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों