Oscars 2023: हम सभी को पता है ऑस्कर अवॉर्ड को फिल्म जगत के सबसे फेमस और प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक माना जाता है। हर साल फिल्मी दुनिया में इस अवॉर्ड का इंतजार बड़ी बेसब्री के साथ किया जाता है। बता दें कि कुछ समय पहले ही साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा की गई थी, जिनमें दुनिया की कई बड़ी फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है।
View this post on Instagram
इस नॉमिनेशन में भारत का भी विशेष स्थान रहा और एसएस राजमौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' सॉन्ग को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया। मगर यह बहुत कम लोग जानते हैं कि जैकलीन की फिल्म का गाना भी ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया है, जिसके बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-ऑस्कर अवॉर्ड के बारे में जानें ये खास रोचक तथ्य
जैकलीन की फिल्म 'टेल इट लाइक अ वुमन' के गाने 'अप्लॉज' को इस बार ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है। खास बात यह है कि इस गाने को डियेन वारेन ने गाया है, जिसका मुकाबला एसएस राजमौली की बहुचर्चित फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू से होगा। इसके अलावा ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला है।
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर इस बात की खुशी जाहिर करते हुए 'वूमेंस डे' पर अपने फैंस के साथ खुशी जाहिर की थी और महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया था। बता दें कि यह एक इतालवी-अमेरिकी फिल्म है, जिसका अप्लॉज गाना सोफिया कार्सन ने प्रेजेंट किया है।
इस फिल्म में जैकलीन ने भी रोल प्ले किया है और इसका निर्देशन लीना यादव, मारिया सोल तोगनाजी आदि ने किया है। (बॉलीवुड में आने से पहले जैकलीन फर्नांडिस का स्ट्रगल)
Meet your first slate of presenters for the 95th Oscars.
— The Academy (@TheAcademy) March 2, 2023
Tune into ABC to watch the Oscars LIVE on Sunday, March 12th at 8e/5p! #Oscars95pic.twitter.com/U87WDh88MR
इस बार ऑस्कर 2023 का आयोजन 12 मार्च को डॉल्बी थिएटर, लॉस एंजिल्स में होगा, जो लाइव-परफॉर्मेंस ऑडिटोरियम है। बता दें कि ये 95वां अकादमी पुरस्कार है जिसका आयोजन सुबह 5:30 बजे शुरू हो जाएगा।
कहा जा रहा है कि भारत में इस अवॉर्ड्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम किया जा सकता है। मगर लाइव स्ट्रीमिंग 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे से शुरू होगी। इस बार वार्ड शो को होस्ट जिमी किमेल कर रहे हैं, जिन्होंने 2017 और 2019 में अकादमी पुरस्कारों की मेजबानी की थी।
Meet your first slate of presenters for the 95th Oscars.
— The Academy (@TheAcademy) March 2, 2023
Tune into ABC to watch the Oscars LIVE on Sunday, March 12th at 8e/5p! #Oscars95pic.twitter.com/U87WDh88MR
ऑस्कर अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण अवॉर्ड प्रजेंटेटर होंगी। इसलिए कई लोग इस अवॉर्ड का बड़ी बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण के साथ एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, जेनिफर कॉनेली, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन और मेलिसा मैक्कार्थी जैसे कलाकारों भी शामिल होंगे।
वर्ल्ड सिनेमा में यह रात बहुत खास होने वाली है क्योंकि समारोह में फुट-टैपिंग हिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर ग्रैंड परफॉर्मेंस होगी। कहा जा रहा है कि समारोह में गायक काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज में ‘नाटू नाटू’ गीत पर खास परफॉर्मेंस देंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-Oscars 2023: 'RRR' फिल्म का 'नाटू नाटू' गाना हुआ नॉमिनेट
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किस फिल्म को कौन-सा अवॉर्ड मिलेगा और 'नाटू नाटू' सॉन्ग ऑस्कर में अपनी अलग पहचान बना पाएगा या नहीं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।