जैकलीन समेत इन एक्ट्रेस का जुड़ चुका है ठग और गैंगस्टर के साथ नाम

जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती नजर आ रही है। चलिए जानते हैं उन पर क्या आरोप लगे हैं। 

 
sukesh chandrasekhar money laundring case

जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कारण है सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा है। इसी मामले में जैकलीन पर कथित रुप से सुकेश के साथ जुड़े होने का आरोप है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आरोप है कि जैकलीन ने सुकेश से कई करोंड़ों के गिफ्ट लिए हैं। आइए जानते हैं इस मामले और ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में जिनका नामगैंगस्टर्स आदि के साथ जुड़ चुका है।

क्या है ईडी का आरोप

  • ईडी का कहना है कि जैकलनी को सुकेश चंद्रशेखर का बैक्ग्राउंड मालूम होने के बाद भी उन्होंने उनसे गिफ्ट लिए हैं। ईडी के मुताबिक जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश से बीएमडब्ल्यू कारों के शीर्ष मॉडल समेत कई गिफ्ट लिए हैं।
  • साथ ही यह भी बताया कि जैकलीन ने खुद माना है कि उन्होंने गुच्ची, चैनाल के बैग, लुई वुइटन के जूतें और हीरे के झुमकों भी लिए हैं। कहा ऐसा भी जा रहा है कि सुकेश ने उन्हें एक मिनी कूपर भी दिया था जो उन्होंने लौटा दिया है। जैकलीन के साथ-साथ इस मामले में नोरा फतेही का नाम भी जुड़ चुका है।

इसे भी पढ़ेंःसिर्फ फिल्म ही नहीं, इन चार तरीकों से भी पैसा कमाती हैं आलिया

बढ़ सकती हैं मुश्किलें?

इस मामले के तरत जैकलीन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। फिलहाल कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। वहीं इस बारे में अभी कोर्ट से फैसले आना बाकी है।

मंदाकनी की भी बढ़ी थी मुश्किलें

when mandakni  was in trouble

ढेर सारी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मंदाकनी का नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था जिसके बाद उनका करियर धीरे-धीरे खत्म होता चला गया था। साल 1994 के आसपास कहा जाने लगा था कि मंदाकनी और दाऊद का अफेयर चल रहा है जिसे एक्ट्रेस ने अफाह करार दिया था। मंदाकनी और दाउद इब्राहम की कुछ फोटोज ने भी उस समय खूब सुर्खियों बंटोरी थी। इसके बाद से मंदाकनी फिल्मों की दुनिया से दुर हो गई थी।

इसे भी पढ़ेंःआलिया भट्ट-रणबीर कपूर बने पेरेंट्स, घर में आई नन्ही परी

Monica Bedi का भी जुड़ा था गैंगस्टर के साथ नाम

monica bedi life story

एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम भी गैंगस्टरअबू सालेमके साथ जुड़ा था जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई थीं। उन्हें फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाने के लिए भी दोषी ठहराया गया था।

ममता कुलकर्णी का नाम भी है शामिल

बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को भी ड्रग लॉर्ड माने जाने वाले विक्की गोस्वामी के साथ शादी करने के बाद कई दिकक्तों को सामना करना पड़ा था। कपल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

तो ये थी जैकलीन फर्नांडिस समेत अन्य एक्ट्रेसेस से जुड़ी जानकारी। आपको इस बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP