स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की पारी शुरू करने वाली आलिया भट्ट की गिनती आज की टॉप अदाकाराओं में होती हैं। हाईवे, राज़ी, 2 स्टेट्स, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, डियर ज़िंदगी, उड़ता पंजाब, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। हर फिल्म के साथ वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं और इसी के साथ उनकी पॉपुलैरिटी और इनकम भी बढ़ती गई।
आलिया भट्ट किसी भी फिल्म के लिए अच्छा खासा चार्ज करती हैं। हालांकि, सिर्फ एक्टिंग के जरिए ही वह पैसा नहीं कमाती हैं। बता दें कि 2014 के बाद से फोर्ब्स इंडिया के सेलिब्रिटी 100 में कई बार दिखाई दिए हैं और फोर्ब्स एशिया द्वारा 2017 की 30 अंडर 30 सूची में भी शामिल किया गया था।
एक रिपोर्ट के अुनसार, 2021 में आलिया की कुल संपत्ति 517 करोड़ रुपये थी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आलिया भट्ट की इनकम के कुछ अन्य सोर्स का खुलासा भी आज इस लेख में कर रहे हैं-
क्लॉथिंग ब्रांड से कमाती हैं पैसा
आलिया भट्ट 2 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा की संस्थापक और मालिक हैं। इस ब्रांड को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया। एड-ए-मम्मा एक ईको-फ्रेंडली ब्रांड है जो नेचुरल फैब्रिक्स की मदद से कपड़े तैयार करता है। साथ ही, इन्हें बनाने के दौरान प्लास्टिक फ्री बटन का इस्तेमाल किया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्रांड का व्यवसाय 2021 में 10 गुना बढ़ा। आज यह 150 करोड़ रुपये का बिजनेस बन चुका है।
इसे जरूर पढ़ें-HZ एक्सक्लूसिव : ट्रोलर्स को आलिया का दो टूक जवाब, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं'
प्रोडक्शन हाउस के जरिए कमाती हैं पैसा
आलिया भट्ट ने कुछ वक्त पहले अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस लॉन्च की। प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म डार्लिंग्स हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के कोलेबोरेशन के जरिए तैयार किया गया। नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में इस फिल्म के अधिकार खरीदे।
कई बिजनेस में किया है इनवेस्ट
आलिया भट्ट ने कई अलग-अलग बिजनेस में इनवेस्ट किया है, जिससे उन्हें अच्छे खासे रिटर्न मिलते हैं। उनके शुरुआती निवेशों में से एक मुंबई स्थित पर्सनल स्टाइलिंग प्लेटफॉर्म स्टाइलक्रैकर में था। आलिया भट्ट ने 2017 में फैशन बिजनेस में निवेश किया।
इसके अलावा, वह इ-कॉमर्स नायका में भी पैसा इनवेस्ट कर चुकी हैं। यह वेबसाइट 2012 में लॉन्च हुई और देखते ही देखते भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई। इनके अतिरिक्त भी आलिया कई अन्य जगहों पर भी इनवेस्ट किया है, जिससे वह काफी पैसा कमाती हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट से कमाती हैं पैसा
आज के समय में फोटो-वीडियो-शेयरिंग-ऐप ब्रांड और एडवरटाइजर्स के लिए एक बड़ा बाजार प्रदान करते हैं और आज के समय में सेलिब्रिटी भी इस अवसर को कैश करते हैं। चूंकि स्टार्स की ब्रांड वैल्यू अलग होती है, इसलिए किसी ब्रांड या प्रोडक्ट की तस्वीर व वीडियो पोस्ट करने के लिए वह अच्छा खासा चार्ज करते हैं।
जहां तक बात आलिया की है, तो ’राज़ी’ स्टार के इंस्टाग्राम पर 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह कुछ ब्रांडों और प्रोडक्ट को सपोर्ट करती हैं। आपको शायद पता ना हो, लेकिन आलिया इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करीब 85 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। इस तरह सोशल मीडिया पर की गई स्पॉन्सर्ड पोस्ट भी उनकी कमाई का एक बेहतरीन जरिया है।
इसे जरूर पढ़ें-'राजी' की सहमत से इंस्पिरेशन लेकर आप बन सकती हैं रियल लाइफ की नायिका
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों