herzindagi
darlings movie release date

Darlings Movie Trailer: आलिया भट्ट और शेफाली शाह की जोड़ी करेगी कमाल, जानिए कैसी होगी कहानी

Darlings Movie Trailer: आलिया भट्ट की डार्लिंग्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 
Editorial
Updated:- 2022-07-25, 13:13 IST

आलिया भट्ट जल्द ही "डार्लिंग्स" फिल्म में नजर आने वाली हैं। कुछ समय पहले ही इस मूवी का टीजर रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। टीजर रिलीज के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Darlings Movie Trailer) हो चुका है। इस डार्क कामेडी फिल्म में आलिया एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी काफी इंट्रस्टिंग नजर आ रहा है। फिल्म को लेकर आलिया भी काफी एक्साइटेड हैं और लगातार मूवी के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। आलिया ने कल फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया जिसमें वह हाथ में लाइटर लिए नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि "इस लाइटर में बस प्यार है डार्लिंग्स। बाकी कल ट्रेलर में देख लेना।" जानिए "डार्लिंग्स" फिल्म के ट्रेलर में क्या खास है।

"डार्लिंग्स" फिल्म का मजेदार ट्रेलर

"डार्लिंग्स" फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है। ट्रेलर देखने पर इस फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है। फिल्म में विजय वर्मा आलिया के पति का किरदार निभाते नजर आएंगे। आलिया, विजय, और शेफाली के चारों तरफ फिल्म की कहानी घूमती नजर आएगी। लव स्टोरी और चमक-धमक से दूर नजर आ रहा फिल्म का ट्रेलर की "डार्लिंग्स" की खासियत दिखाता है। इतना ही नहीं "डार्लिंग्स"फिल्म में शेफाली शाह का किरदार भी काफी मजेदार होने वाला है। आलिया इस फिल्म से पहले ऐसे अंदाज में नजर नहीं आई हैं। उन्होंने फिल्म ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "बतौर निर्माता यह मेरी पहली फिल्म है। आपके साथ इस फिल्म को शेयर करते वक्त में बहुत एक्साइटेड, नर्वस, थ्रिलड और इमोशनल महसूस कर रही हूं।"

इसे भी पढ़ेंः''कसौटी जिंदगी की'' शो में नजर आने वाली प्रेरणा और अनुराग की बेटी अब दिखती हैं ऐसी

फिल्म कब होगी रिलीज

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट, विजय वर्मा, शेफाली शाह के साथ रोशन मैथ्यू भी मूवी में जान डालते नजर आएंगे। इस मूवी को शाहरुख खान के रेड चिली प्रोडक्शन हाउस और आलिया भट्ट के हाउस इंटरनल सनशाइन ने मिलकर बनाया है। लगभग 30 करोड़ के बजट में बनाई गई यह फिल्म 5 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।

More For You

इसे भी पढ़ेंःरेखा से भी खूबसूरत हैं उनकी बहन राधा, ठुकरा चुकी हैं राज कपूर की फिल्म का ऑफर

रिलीज के साथ ही आलिया ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर किया जिसपर 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में फिल्म कितनी हिट रहेगी यह तो समय ही बताइएगा। आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:Red Chillies Entertainment/Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।