आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की रोमांचक मूवी डार्लिंग्स का टीजर (Darlings) आउट हो चुका है। फिल्म का टीजर देखने में बहुत दमदार लग रहा है। साथ ही मूवी की स्टोरी भी काफी दिलचस्प नजर आ रही है। कुछ सेकंड के टीजर को देखकर ऐसा लगता है कि इस फिल्म में सस्पेंस और कॉमेडी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिलेगा। आलिया ने कल टीजर आउट होने से पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'थोड़ा डार्क और थोड़ा कॉमेडी' कैप्शन के साथ पोस्ट डाला था। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड लग रहे हैं। आइए जानते हैं इस मूवी की कहानी और रिलीज डेट के बारे में।
डार्लिंग्स मूवी की दमदार कहानी
View this post on Instagram
कुछ फिल्मों के टीजर आते ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। डार्लिंग्स मूवी का टीजर भी कुछ ऐसा ही है। 1 मिनट 39 सेकंड के टीजर की शुरुआत आलिया भट्ट की दमदार आवाज में होती है और यहीं से कहानी का सस्पेंस शुरू हो जाता है। वहीं फिल्म की शूटिंग काफी मजेदार है जो इसे दर्शकों से जोड़ने में मदद करती है। आलिया भट्ट और शेफाली शाह की जोड़ी इस फिल्म में कोई तगड़ा खेल खेलती दिख रही हैं जो बेहद खतरनाक नजर आ रहा है। इसके अलावा विक्रम वर्मा का किरदार भी काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। डार्क कॉन्सेप्ट वाली इस फिल्म का टीजर देखने के बाद हर आप फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे।
मूवी में नजर आएंगे ये स्टार्स
सिर्फ आलिया ही नहीं उनके अलावा विजय वर्मा, शेफाली शाह, रोशन मैथ्यू भी डार्लिंग्स मूवी में जान डालते नजर आएंगे। यह फिल्म शाहरुख खान के रेड चिली प्रोडक्शन हाउस और आलिया के प्रोडक्शन हाउस इंटरनल सनशाइन ने मिलकर बनाई है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म 5 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लगभग 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ेंःAarya Season 3 में दिखेगी थ्रिलर और इमोशंस से भरपूर दिलचस्प कहानी, जानिए क्या होगा खास
यह फिल्म गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है। आलिया इससे पहले गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी में दिखीं थीं। आपको इस मूवी का टीजर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों