जब शाहरुख खान से पूछा गया कि किस डर के चलते करते हैं गौरी को फोन और यह माना कि गौरी उन्हें करती हैं नापसंद

पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया कि गौरी को नहीं अच्छी लगती है उनकी एक्टिंग, शाहरुख की जगह ये हैं उनके फेवरेट एक्टर्स।

shahrukh khan and gauri khan love story

शाहरुख खान और गौरी बॉलीवुड के फेमस कपल हैं। इन दोनों की लव स्टोरी आज तक लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी है, कई आशिकों के शाहरुख रोल मॉडल हैं, जिन्होंने इतनी मुश्किलों के बाद भी गौरी का साथ नहीं छोड़ा। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, यही वजह है कि शादी के इतने सालों बाद भी दोनों यह कहानी बिल्कुल नई की नई लगती है। दोनों के कई पुराने इंटरव्यू सोशल मीडिया पर देखने मिल जाते हैं, हाल ही में हमें शाहरुख का बेहद पुराना इंटरव्यू मिला, जिसमें शाहरुख से कई सवाल किए गए। उन सभी सवालों के जवाब शाहरुख ने बेहद खूबसूरती से दीए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको शाहरुख खान से पूछे गए सवालों और उनके जवाबों के बारे में बताएंगे। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं कि आखिर शाहरुख ने गौरी से जुड़े सवालों के क्या जवाब दिए।

शाहरुख को नहीं पसंद करती हैं गौरी खान-

throwback interview of shahrukh khan

फेमस शो आपकी की अदालत के दौरान न्यूज एंकर रजत शर्मा ने शाहरुख खान से यह सवाल किया कि क्या यह सच है कि गौरी को आपकी एक्टिंग नहीं पसंद है और उन्हें आमिर और संजय बतौर एक्टर ज्यादा पसंद हैं।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के पास है ये 5 महंगी चीजें

ये हैं गौरी के मनपसंद एक्टर्स-

इस बात पर शाहरुख ने कहा था कि ‘ यह सच है कि गौरी को मेरी एक्टिंग नहीं पसंद है, बल्कि उनके संजय दत्त और आमिर खान की एक्टिंग ज्यादा अच्छी लगती है। शाहरुख ने बताया कि गौरी यह मानती हैं कि ‘मैं ओवर एक्टिंग करता हूं और अक्सर एक्टिंग के दौरान हैम करता हूं, इतना ही एक्टिंग करते समय मैं हाथ, पैर, मुंह, कान नाक जैसे अंगों को ज्यादा मूव करता हूं। यही कारण है कि बतौर एक्टर गौरी मुझे ज्यादा पसंद नहीं करती हैं’। इस बात को सुनकर रजत शर्मा समेत पूरी ऑडियंस भी हंसने लगी थी।

इसे भी पढ़ें-जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

क्या गौरी से डरते हैं शाहरुख?

View this post on Instagram

A post shared by SRK VIBE (@srkvibe2.0)

एंकर का पहला सवाल खत्म होते ही ऑडियंस के बीच बैठे एक व्यक्ति ने शाहरुख से सवाल किया कि ‘कि यह सच है कि आप हर शूटिंग के दौरान गौरी खान को 8 से 10 बार कॉल करते हैं, क्या आप उनसे डरते हैं?

शाहरुख ने इस अंदाज में दिया जवाब-

शाहरुख ने जवाब में कहा कि ‘ डर और फोन का क्या कनेक्शन है? मुझे जब भी उनकी याद आती है, मैं उन्हें तब-तब कॉल कर लेता हूं। अगर मुझे उनकी याद हर 5 मिनट पर भी आए तो मैं उन्हें जरूर कॉल करूंगा, वहीं अगर मुझे वो हर 5 घंटे में भी याद आती हैं तब भी उन्हें कॉल करूंगा। इतना कहकर शाहरुख हंसने लगे और उन्होंने कहा कि ‘शायद मैं अपनी वाइफ को कॉल कर रहा हूं तो इस बात में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं, यह बिल्कुल गलत नहीं है।

खास है शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी-

Shahrukh Khan Talking About Wife Gauri And Her Dislike For Him

इस खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में जितना लिखा जाए, उतना कम होगा। दोनों की शादी को 30 साल पूरे हो चुके हैं, यही कारण है कि दोनों की इस जोड़ी को बॉलीवुड की सफल जोड़ियों में गिना जाता है। शाहरुख ने गौरी से उस समय शादी की थी, जब वो इस इंडस्ट्री में बिल्कुल ही नए थे। बीते समय में बहुत कुछ बदला, मगर दोनों के बीच का प्यार हमेशा वैसे ही बना रहा। शाहरुख तब 18 साल के थे जब उन्हें गौरी से मोहब्बत हुई थी, तब गौरी खान केवल 16 साल की थीं। दोनों के रिश्तों में कई उतार-चढ़ाव आए, मगर आखिर में इनका प्यार मुकम्मल हुआ।

तो ये थे शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी से जुड़ा खुबसूरत किस्सा, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP