मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी राजी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे फिल्म स्टार है। राजी ने 100 करोड़ की शानदार कमाई की है। इस फिल्म में आलिया ने एक महिला जासूस का किरदार निभाया है, जो एक कश्मीरी लड़की होती है, और उसकी शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से होती है। राजी में आलिया भट्ट के अलावा विकी कौशल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को आलिया की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा है। बॉलीवुड में अगर इस वक्त किसी बात की चर्चा है तो आलिया की एक्टिंग। श्रोताओं से लेकर सेलेब्रिटी तक, हर कोई फिल्म में आलिया के जासूस किरदार से बहुत इंप्रेस है।
कंगना रनौत ने दी आलिया को बधाई
आम दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स को भी फिल्म बहुत पसंद आ रही है। इन बॉलीवुड स्टार्स में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत भी शामिल है। राजी देखकर जब कंगना बाहर निकलीं तो मीडिया को उन्होंने बताया कि वह आलिया भट्ट से काफी इम्प्रेस हैं। उनकी तारीफ में कंगना ने यहां तक कह डाला कि आलिया सही मायने में 'बॉलीवुड की क्वीन' हैं।
Read more: 'राजी' की सहमत से इंस्पिरेशन लेकर आप बन सकती हैं रियल लाइफ की नायिका
कंगना ने कहा कि मैं आलिया को उनकी फिल्म के लिए बधाई संदेश भेज रही हूं। मुझे लगता है कि आलिया निश्चित रूप से बॉलीवुड क्वीन हैं। ये आलिया की दुनिया है और हम बस इसमें रह रहे हैं। डायरेक्टर मेघना गुलजार के काम की तारीफे करते हुए उन्होंने कहा कि मेघना ने शानदार काम किया है और फिल्म जिस तरह की थीम पर है ऐसे में इस फिल्म का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना एक बड़ी बात है और यह फिल्म वालों के लिए एक प्रेरणा की तरह है।
कैटरीना ने भी कि जमकर तारीफ
![alia katreena kangana inside]()
आलिया की तारीफ सिर्फ कंगना ने ही नहीं की बल्कि कैटरीना ने भी उनके तारीफों के पुल बांधे। हम सभी जानते हैं कि आलिया से पहले कैटरीना, रणबीर की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और जैसे ही कटरीना को रणबीर और आलिया के रिश्ते की खबर लगी कैटरीना ने आलिया से बातचीत कम कर दी लेकिन खबर महज अफवाह लग रही हैं क्योंकि हाल ही में कैटरीना ने 'राजी' की सक्सेस के लिए आलिया को बधाई दी है।
Read more: इन गर्मियों में लें आलिया भट्ट से कूल फैशन के टिप्स
इतना ही नहीं आलिया कपूर फैमिली के भी बहुत करीब हैं। कुछ दिनों पहले ही रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने आलिया की फोटो पर कमेंट किया था वहीं पिता ऋषि कपूर ने भी भट्ट फैमिली की तारीफों के पुल बांधे थे। इस फिल्म की तो आलिया भट्ट की 'राजी' महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आलिया को जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है। जहां से वह भारत को खूफिया जानकारी देती हैं। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर और सोनी राजदान अहम भूमिका में हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों