बनना चाहती हैं फैशनेबल ब्राइड्समेड, आलिया भट्ट से हर फंक्शन के लिए लें इंस्पिरेशन

अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी में ब्राइड्समेड बनने वाली हैं तो हर फंक्शन के लिए आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन जरूर लें।

alia bhatt age

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हमें कई बार समझ नहीं आता कि अपनी बहन या बेस्ट फ्रेंड की शादी में क्या पहना जाए। यही नहीं, ये दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब हमें ब्राइड्समेड बनना हो और हमें ये मालूम ही ना हो कि किस फंक्शन के लिए कौन सी ड्रेस पहनी जाए। अगर आप भी इस दुविधा में हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट से आप फैशन टिप्स ले सकती हैं। दरअसल, आलिया हर ड्रेस बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं, यही कारण है कि अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। तो आइए शादी के हर फंक्शन के लिए आलिया भट्ट से फैशनेबल ब्राइड्समेड बनने की इंस्पिरेशन लेते हैं।

हल्दी

alia bhatt inspired bridesmaid look

अगर आपको हल्दी फंक्शन के लिए तैयार होना हो तो आप येलो कलर की बेहतरीन ड्रेस अपने लिए चुन सकती हैं। आप चाहिए तो आलिया की तरह येलो साड़ी कंट्रास्ट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ भी कैरी कर सकती हैं। हालांकि, कोई भी ड्रेस किसी फंक्शन के लिए चुनने से पहले ये तय कर लें कि आपको शादी वाले दिन क्या पहनना है। अगर आप शादी में लहंगा पहन रही हैं तो बाकि फंक्शन में शरारा, साड़ी या फिर प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। वैसे इस फोटो में आलिया भट्ट ने हैवी बॉर्डर वाली येलो साड़ी पहनी है। साथ में हैवी झुमके पहने हैं और मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखा है। आलिया ने हेयरस्टाइल भी सिंपल रखी है। जूड़ा उनके इस लुक को कम्प्लीट कर रहा है। ऐसे में आप भी चाहे तो आलिया की तरह अपने लुक को सिंपल एंड सोबर रख सकती हैं।

संगीत

bridesmaid look inspiration from alia bhatt

संगीत सेरेमनी के लिए आप आलिया की तरह बेबी पिंक कलर पसंद कर सकती हैं। दरअसल, आजकल कढ़ाई का काम ट्रेंड में है। इस फोटो में आलिया ने बेबी पिंक कलर का फ्लोरल कढ़ाई वाला प्लाजो और क्रॉप टॉप कैरी किया है, जिसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया है। आलिया ने इस ड्रेस के साथ बालों को खुला छोड़ा है और ज्वेलरी में महज झुमके कैरी किए हैं। यहां भी आलिया ने मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखा है। आप एक्ट्रेस के इस लुक को संगीत फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:दोस्त के संगीत फंक्शन के लिए आलिया भट्ट के गॉर्जियस लुक से लें इंस्पिरेशन

मेहंदी

alia bhatt bridesmaid look

मेहंदी फंक्शन के लिए आप आलिया की तरह ग्रीन-ब्लू साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस फोटो में आलिया ने बालों का जूड़ा बनाया है और उसमें गजरा भी लगाया है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि आलिया ग्रीन-ब्लू साड़ी में शानदार लग रही हैं। आलिया ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए कानों में खूबसूरत से झुमके पहने हैं और माथे पर बिंदी लगाई है। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है और मेकअप नेचुरल ही रखा है। आलिया का ये लुक मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है, जिसे आप अपने अनुसार रीक्रिएट कर सकती हैं। यहां आलिया से नेचुरल मेकअप की टिप भी सीखने वाली है क्योंकि वो ओवरमेकअप पर कभी फोकस नहीं करतीं।

इसे जरूर पढ़ें:एथनिक वियर में स्टाइलिश दिखने के लिए आलिया भट्ट से लें स्टाइल इंस्पिरेशन

शादी

Alia Bhatt Bridesmaid Tips

शादी किसी भी लड़की के लिए बेहद खास दिन होता है, जिसके सपने वो हमेशा ही सजोती रहती है। ऐसे में आप भी चाहेंगी कि आप अपनी बहन या बेस्ट फ्रेंड की शादी में तैयार होने में कोई कमी ना छोड़ें। इसलिए शादी वाले दिन तो खास दिखना बनता है। इसी क्रम में आलिया भट्ट आपकी मदद करेंगी। मालूम हो, आलिया भट्ट को डिज़ाइनर कपड़ों से अलग ही लगाव है। इस वजह से उनकी वार्डरॉब में मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची मुखर्जी तक के डिज़ाइनर कपड़े देखने को मिल जायेंगे।

वैसे इस फोटो की बात करें तो उन्होंने बेबी पिंक कलर का कटआउट स्लीव्स वाला कशीदाकारी लहंगा कैरी किया हुआ है, जो बहुत प्यारा लग रहा है। बालों की बात करें तो उन्होंने इस लुक के साथ पोनी टेल बनाई है। मेकअप एकदम सटल है और ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल है। आप आलिया के इस लुक को अपने हिसाब से रीक्रिएट कर सकती हैं। स्मोकी आईज के साथ आप चाहें तो बालों को खुला छोड़ सकती हैं।

अगर आप अपनी लिस्ट में आलिया भट्ट से मिलते-जुलते ये ड्रेस शामिल करेंगी तो पार्टी में चार चांद जरूर लगाएंगी। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें इस बारे में बताना ना भूलें।

Recommended Video

Image Credit: Alia Bhatt (Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP