साड़ी को बेशक एथनिक आउटफिट्स में शामिल किया जाता हो मगर महिलाओं में इसका क्रेज कभी कम नहीं होता है। बेस्ट बात तो यह है कि अब साड़ी को ड्रेप करने के स्टाइल में इतने बदलाव आ चुके हैं कि एथनिक के साथ ही साड़ी आपको इंडो-वेस्टर्न लुक भी नवाज सकती है।
खासतौर पर ब्लाउज पर फोकस किया जाए तो साड़ी को नया अंदाज दिया जा सकता है। वैसे तो ब्लाउज के कई डिजाइंस हैं जो कभी ट्रेंड में आते हैं तो कभी आउट ऑफ ट्रेंड हो जाते हैं, मगर स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन एवरग्रीन है।
फेस्टिवल सीजन के हिसाब से भी स्लीवलेस ब्लाउज बेस्ट रहते हैं। यह कम्फर्ट के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देते हैं। अगर आप भी आने वाले फेस्टिवल सीजनमें साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
डिजाइनर साड़ी के साथ कैसे स्लीवलेस ब्लाउज को टीमअप किया जा सकता है, यह कोई काजोल से सीख सकता है। चलिए हम आपको काजोल के कुछ ग्लैमरस स्लीवलेस ब्लाउज की झलक दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:इस फेस्टिव सीजन साड़ी में भी दिखेंगी बेहद खूबसूरत, बस पहनें काजोल की तरह
कैप स्लीव ब्लाउज
इस तस्वीर में काजोल ने ग्रीन कलर की प्लेटेड साटन प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ काजोल ने कैप स्लीव्ज ब्लाउज पहना है। फ्लोरल प्रिंट वाला यह ब्लाउज साड़ी को बहुत ही डिफ्रेंट लुक दे रहा है। अगर आप भी इस तरह का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इसे किसी भी अच्छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ अगर आप क्लब कर रही हैं तो उससे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि साड़ी बहुत हैवी लुक वाली न हो। इसके अलावा कैप स्लीव वाले ब्लाउज उन महिलाओं पर ज्यादा अच्छे लगते हैं जिनकी बाजुएं स्लिम होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Summer Fashion: काजोल की इन स्टाइलिश साड़ियों से लें इंस्पिरेशन और समर्स में दिखें स्टाइलिश
ब्रालेट ब्लाउज विद स्ट्रैप्स
आजकल ब्रालेट ब्लाउज का ट्रेंड काफी जोर-शोर से चल रहा है। खासतौर पर जो महिलाएं साड़ी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, वह ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी को टीमअप करने से पीछे नहीं हट रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज में वैसे तो कई तरह के डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे, मगर इस तस्वीर में काजोल ने स्ट्रैप्स वाला ब्रालेट ब्लाउज पहना है। यह उन्हें काफी बोल्ड लुक दे रहा है। अगर आप भी काजोल की तरह बोल्ड लुक चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज रीक्रिएट करवा सकती हैं।
जब स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज साड़ी के साथ क्लब कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें की साड़ी जॉर्जेट, शिफॉन या फिर क्रेप फैब्रिक की हो, इससे ब्लाउज का लुक उभर कर सामने आता है। तस्वीर में काजोल ने फैशन डिजाइनर 'Shivan & Narresh' की डिजाइनर नेवी ब्लू जॉर्जेट साड़ी पहनी है। साड़ी पर गोल्डन वर्क किया गया है। इस गोल्डन वर्क को काजोल के ब्लाउज के फ्रंट पर भी देखा जा सकता है।
स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज
इस तस्वीर में काजोल ने फैशन डिजाइनर 'Shivan & Narresh' की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ काजोल ने ब्लैक कलर का बेहद स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। काजोल के ब्लाउज की स्लीव्ज को डिफ्रेंट लुक देने के लिए उसमें कॉपर कलर का बटन लगाया गया है। साड़ी के साथ काजोल ने स्टाइलिश बेल्ट भी कल्ब की है। अगर आपको काजोल का यह ब्लाउज पसंद आया है तो आप भी इसे रीक्रिएट करा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप किसीी भी तरह की लाइटवेटेड साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
काजोल के स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। अगर आप और भी स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस देखना चाहती हैं तो HerZindagi से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों