काजोल बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल रही हैं। शाहरुख खान के साथ फिल्मों में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की गई है, वहीं सलमान खान, आमिर खान और पति अजय देवगन के साथ भी उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को खूब भाई है। काजोल अपने बेमिसाल अभिनय के साथ अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वैसे तो काजोल वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक हर तरह की ड्रेसेस को कंफर्टेबल तरीके से कैरी करती हैं, लेकिन साड़ियों वाले उनके लुक की बात ही निराली है। चाहें एंब्रॉएड्री वाली साड़ियां हों या फिर प्रिंटेड साड़ियां, काजोल अपने हर अवतार से फैन्स को इंप्रेस करती नजर आती हैं। अगर इन समर्स में आप साड़ी में स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो काजोल के इन खूबसूरत साड़ी स्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं-
प्रिंटेड साड़ी
समर्स में प्रिंटेड साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं और पहनने में भी कंफर्टेबल रहती हैं। अगर आप इस तरह की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो काजोल की इस ब्लू साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिस पर ब्राउन कलर के प्रिंट में वह काफी इंप्रेसिव नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ काजोल का हल्का मेकअप और जूड़ा स्टाइल भी उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: शार्ट ड्रेस में पहनना है ब्लू कलर, मौनी के इन आउटफिट से लें इंस्पिरेशन
स्ट्राप्ड साड़ी
अगर आपको स्ट्राइप्स वाली साड़ियां अपील करती हैं तो आप काजोल की इस व्हाइट एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। शिमरी ब्लैक ब्लाउज के साथ काजोल की यह साड़ी उन्हें ग्लैमरस लुक दे रही है। इसके साथ उनके गले की चोकर और खुले बाल उन्हें आकर्षक लुक दे रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:काजोल और अजय देवगन की शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी ये 5 दिलचस्प बातें जानिए
शेडेड साड़ी
गर्मियों में वाइब्रेंट कलर्स काफी अपीलिंग लगते हैं। अगर आपको येलो कलर पसंद है तो आप काजोल की तरह येलो कलर की शेडेड साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ काजोल ने सिल्वर कलर का शिमरी शॉर्ट स्लीव ब्लाउज पहना है, जो उनके इस लुक को और भी ज्यादा अपीलिंग बना रहा है। इस तरह की साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल रहेगी और आप इस तरह के लुक में एनर्जी से भरपूर नजर आएंगी।
कूल एंड कंफर्टेबल व्हाइट साड़ी
गर्मियों में सॉफ्ट और फ्लोई कपड़े पहनने में कूल लगते हैं। ऐसे कपड़ों में कंफर्ट का अहसास होता है और उन्हें कैरी करना भी आसान होता है। इसके लिए आप काजोल के इस व्हाइट साड़ी वाले लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिस पर ब्लू प्रिंट वाले फूल और साथ में रॉयल ब्लू कलर का ब्लाउज उन्हें क्लासी लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ काजोल के खूबसूरत इयरिंग्स और हल्का मेकअप काफी अपीलिंग लग रहे हैं।
Chequred sari वाला लुक
Chequred sari गर्मियों में आखों को सुकून देती हैं और देखने में स्टाइलिश भी लगती है। अगर आप इस तरह के लुक में नजर आना चाहती हैं तो काजोल के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां काजोल ने ब्लू और पिंक कलर के प्रिंट वाला ब्लाउज पहना है, जो उनकी चेकर्ड साड़ी पर खूब फब रहा है।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें, फैशन से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों