काजोल और अजय देवगन की शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी ये 5 दिलचस्प बातें जानिए

अजय देवगन और काजोल को शादी किए 21 साल बीत चुके हैं और आज भी इनकी बॉन्डिंग है बेहद मजबूत। इनकी मैरिटल लाइफ से जुड़ी कुछ खट्टी-मीठी बातें जानिए। 

kajol and ajay devgan looking stylish main

अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के चर्चित सेलेब्रिटी कपल्स में शुमार किए जाते हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी को 21 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी दोनों की बॉन्डिंग बहुत मजबूत है। काजोल और अजय, दोनों की पर्सनेलिटी एक-दूसरे से काफी अलग है, फिर भी इनके बीच किसी तरह की प्रॉब्लम की बात सुनने को नहीं मिलती। जहां काजोल बातूनी हैं, वहीं अजय देवगन शांत रहते हैं। जहां काजोल बचत करने में यकीन रखती हैं, वहीं अजय देवगन को बड़े खर्च करने में खूब मजा आता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे दिलचस्प खुलासे, जो इन्होंने एक-दूसरे को लेकर किए हैं-

घर के टैरेस पर कर ली शादी

ajay devgan and kajol bollywood couple

अजय देवगन और काजोल ने जब शादी करने का फैसला किया तो मीडिया को शादी के वैन्यू का गलत पता दे दिया। दोनों ने अजय देवगन के पुराने घर पर ही शादी कर ली। इस बारे में अजय देवगन ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हमने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था। हम दोस्त बने और इसके बाद हमने महसूस किया कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। और एक दिन हमने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला ले लिया। मैं नहीं चाहता था कि हमारी शादी पर बहुत हल्ला हो। इसीलिए मैं बेडरूम से बाहर निकला। टैरेस पर शादी की और वापस अपने बेडरूम में चला गया।'

इसे जरूर पढ़ें:काजोल ने अजय देवगन के साथ लव लाइफ, शादी और मिसकैरेज को लेकर ये अनसुनी बातें बताई

हैप्पी मैरिड लाइफ का ये है राज

celebrity couple kajol and ajay

अजय देवगन और काजोल, दोनों बात करने के मामले में बिल्कुल अलग हैं। काजोल ने एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मुझे लगता है कि हमारी शादीशुदा जिंदगी इसलिए अच्छी चली क्योंकि मैं बहुत ज्यादा बोलती हूं और अजय शांति से सुनते हैं। इसीलिए हमारी शादीशुदा जिंदगी की खुशहाली का राज ये है कि अजय ज्यादा कुछ कहते नहीं हैं।' वहीं अजय देवगन ने कॉफी विद करण शो में इस विषय पर जो कहा, वो और भी ज्यादा मजेदार है। अजय ने कहा, 'वह बोलती हैं और मैं सुनता नहीं हूं।'

इसे जरूर पढ़ें: अजय और काजोल ने एक-दूसरे को नहीं किया था प्रपोज फिर कैसे शुरू हुई यह लव स्टोरी?

काजोल की शॉपिंग की आदतों से अजय देवगन रहते हैं खुश

kajol and ajay devgan celebrity

अजय देवगन ने कॉफी विद करण में कहा था, 'काजोल के लिए मुझे बहुत कम खर्च करना पड़ता है। पहले वह शॉपिंग के लिए सांताक्रूज मार्केट जाया करती थीं। इसके बाद वह ऑनलाइन शॉपिंग करने लगीं। अगर मैं घर पर होता हूं तो देखता हूं कि हर दिन 6-7 डिब्बों की डिलीवरी आती है और वह अपने आईपैड पर काम करते हुए कहती हैं- देखो, ये कितना सुंदर है। पता है, ये कितने का है, सिर्फ 600 रुपये का।' अगर अजय काजोल की खर्च की आदत पर कुछ बोलते हैं तो वह उन्हें चुप करा देती हैं और कहती हैं कि उन्हें शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्हें ऐसी पत्नी मिली है।

अजय देवगन काजोल के बर्थडे पर इस वजह से देते हैं नई कार

kajol and ajay devgan stylish look

अजय देवगन खुलासा कर चुके हैं कि काजोल ज्यादा खर्च नहीं करतीं, इसीलिए वह अपनी पत्नी की इस आदत का फायदा उठाते हैं। अजय देवगन इसकी एवज में अपने लिए महंगी गाड़ियां खरीदते हैं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, 'उनका (काजोल) काम बहुत कम खर्च में चल जाता है। मुझे समझ नहीं आता कि बर्थडे में उन्हें मैं क्या गिफ्ट दूं, उन्हें किसी चीज की चाह नहीं होती। इसीलिए मैं हर साल एक कार खरीदता हूं और उन्हें कहता हूं, 'बेबी, तुम्हारी कार पुरानी हो गई है। मैं तुम्हारे लिए एक नई कार खरीद रहा हूं।'

अजय देवगन इस वजह से पार्टियों में नहीं होते शामिल

View this post on Instagram

In character or not?? Guess 🤔 #TanhajiMarathiTrailer on 10th December. #tanhajitheunsungwarrior✨⚔️

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) onDec 5, 2019 at 10:59pm PST

काजोल और अजय देवगन, दोनों ही सोशलाइज करने के मामले में बिल्कुल जुदा हैं। जहां काजोल पार्टीज में अक्सर देखी जाती हैं, वहीं अजय देवगन अक्सर पार्टीज से नदारद रहते हैं। काजोल ज्यादातर पार्टियों में अकेले ही शिरकत करती हैं। इस पर काजोल ने कहा है, 'मुझे नहीं पात, शायद उन्हें लोगों के बीच जाना अच्छा नहीं लगता। वह कहते हैं कि लोगों के बीच जाने पर वह कॉन्शस हो जाते हैं, लेकिन रियलिटी में यह उनका आलसपन है।'

Image Courtesy: Instagram(@kajol)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP