अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के चर्चित सेलेब्रिटी कपल्स में शुमार किए जाते हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी को 21 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी दोनों की बॉन्डिंग बहुत मजबूत है। काजोल और अजय, दोनों की पर्सनेलिटी एक-दूसरे से काफी अलग है, फिर भी इनके बीच किसी तरह की प्रॉब्लम की बात सुनने को नहीं मिलती। जहां काजोल बातूनी हैं, वहीं अजय देवगन शांत रहते हैं। जहां काजोल बचत करने में यकीन रखती हैं, वहीं अजय देवगन को बड़े खर्च करने में खूब मजा आता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे दिलचस्प खुलासे, जो इन्होंने एक-दूसरे को लेकर किए हैं-
अजय देवगन और काजोल ने जब शादी करने का फैसला किया तो मीडिया को शादी के वैन्यू का गलत पता दे दिया। दोनों ने अजय देवगन के पुराने घर पर ही शादी कर ली। इस बारे में अजय देवगन ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हमने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था। हम दोस्त बने और इसके बाद हमने महसूस किया कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। और एक दिन हमने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला ले लिया। मैं नहीं चाहता था कि हमारी शादी पर बहुत हल्ला हो। इसीलिए मैं बेडरूम से बाहर निकला। टैरेस पर शादी की और वापस अपने बेडरूम में चला गया।'
इसे जरूर पढ़ें: काजोल ने अजय देवगन के साथ लव लाइफ, शादी और मिसकैरेज को लेकर ये अनसुनी बातें बताई
अजय देवगन और काजोल, दोनों बात करने के मामले में बिल्कुल अलग हैं। काजोल ने एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मुझे लगता है कि हमारी शादीशुदा जिंदगी इसलिए अच्छी चली क्योंकि मैं बहुत ज्यादा बोलती हूं और अजय शांति से सुनते हैं। इसीलिए हमारी शादीशुदा जिंदगी की खुशहाली का राज ये है कि अजय ज्यादा कुछ कहते नहीं हैं।' वहीं अजय देवगन ने कॉफी विद करण शो में इस विषय पर जो कहा, वो और भी ज्यादा मजेदार है। अजय ने कहा, 'वह बोलती हैं और मैं सुनता नहीं हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: अजय और काजोल ने एक-दूसरे को नहीं किया था प्रपोज फिर कैसे शुरू हुई यह लव स्टोरी?
अजय देवगन ने कॉफी विद करण में कहा था, 'काजोल के लिए मुझे बहुत कम खर्च करना पड़ता है। पहले वह शॉपिंग के लिए सांताक्रूज मार्केट जाया करती थीं। इसके बाद वह ऑनलाइन शॉपिंग करने लगीं। अगर मैं घर पर होता हूं तो देखता हूं कि हर दिन 6-7 डिब्बों की डिलीवरी आती है और वह अपने आईपैड पर काम करते हुए कहती हैं- देखो, ये कितना सुंदर है। पता है, ये कितने का है, सिर्फ 600 रुपये का।' अगर अजय काजोल की खर्च की आदत पर कुछ बोलते हैं तो वह उन्हें चुप करा देती हैं और कहती हैं कि उन्हें शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्हें ऐसी पत्नी मिली है।
अजय देवगन खुलासा कर चुके हैं कि काजोल ज्यादा खर्च नहीं करतीं, इसीलिए वह अपनी पत्नी की इस आदत का फायदा उठाते हैं। अजय देवगन इसकी एवज में अपने लिए महंगी गाड़ियां खरीदते हैं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, 'उनका (काजोल) काम बहुत कम खर्च में चल जाता है। मुझे समझ नहीं आता कि बर्थडे में उन्हें मैं क्या गिफ्ट दूं, उन्हें किसी चीज की चाह नहीं होती। इसीलिए मैं हर साल एक कार खरीदता हूं और उन्हें कहता हूं, 'बेबी, तुम्हारी कार पुरानी हो गई है। मैं तुम्हारे लिए एक नई कार खरीद रहा हूं।'
View this post on Instagram
In character or not?? Guess 🤔 #TanhajiMarathiTrailer on 10th December. #tanhajitheunsungwarrior✨⚔️
काजोल और अजय देवगन, दोनों ही सोशलाइज करने के मामले में बिल्कुल जुदा हैं। जहां काजोल पार्टीज में अक्सर देखी जाती हैं, वहीं अजय देवगन अक्सर पार्टीज से नदारद रहते हैं। काजोल ज्यादातर पार्टियों में अकेले ही शिरकत करती हैं। इस पर काजोल ने कहा है, 'मुझे नहीं पात, शायद उन्हें लोगों के बीच जाना अच्छा नहीं लगता। वह कहते हैं कि लोगों के बीच जाने पर वह कॉन्शस हो जाते हैं, लेकिन रियलिटी में यह उनका आलसपन है।'
Image Courtesy: Instagram(@kajol)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।