ब्रा की शॉपिंग पर जाने से पहले जानिए कि पहली बार ब्रा खरीदते समय आपको क्या ध्यान रखना चाहिए और किस तरह की ब्रा कब और किस तरह के कपड़ों के साथ पहननी चाहिए। ब्रा की वेरायटी के बारे में हर महिला को जरुर पता होना चाहिए। ब्रा का साइज़ आपकी ब्रेस्ट के साइज़ का होना चाहिए और ब्रेस्ट का साइज़ लेते समय ध्यान रखें कि ब्रेस्ट के नीचे का हिस्सा बैंड साइज़ के लिए नापा जाता है और ब्रेस्ट के साइज़ के हिसाब से ब्रा का कप साइज़ खरीदा जाता है। तो आपको इन बातों को ध्यान में रखते हुए कब किस तरह की ब्रा पहननी चाहिए और उसे कैसे खरीदना चाहिए आइए आपको बताते हैं।
जब फर्स्ट ब्रा खरीदने जाएं
Image Courtesy: freepik.com
हर लड़की टीनेज से ही ब्रा पहननी शुरु कर देती है ऐसे में जब वो पहली बार ब्रा खरीदने जाती है तो उसे इस बात का अंदाज़ा नहीं होता की किस तरह की वेरायटी वाली ब्रा उसे लेनी चाहिए। अगर आप फर्स्ट ब्रा खरीदने जा रही हैं तो आप कलर, शेप या डिज़ाइन की बजाए ब्रा का कम्फर्ट देखकर उसे खरीदें। मुलायम फेब्रिक वाली ब्रा होनी चाहिए और ऐसा लास्टिक होना चाहिए जिससे आपकी स्किन पर निशान ना पड़े क्योंकि उस उम्र में हर लड़की की स्किन नाज़ुक होती है।
Read more:प्रेग्नेंसी के दौरान कौन सी ब्रा पहननी चाहिए ताकि ब्रेस्ट लूज होने से बच सके, जानिए
पुशअप ब्रा की शॉपिंग
पुशअप ब्रा ज्यादातर यंग एज वुमेन को पसंद आती हैं इसमें आपका ब्रेस्ट साइज़ बढ़ जाता है और क्लीवेज भी स्टाइलिश लगता है। अगर आप डीप नेक पहनना पसंद करती हैं तो आपको पुशअप ब्रा पहननी चाहिए।
Read more:ब्रा ना पहनने के फायदों के बारे में जानेंगी तो शायद आप भी अपना इरादा बदल लेंगी
सॉफ्ट ब्रा की शॉपिंग
ब्रा पहनने वाली महिलाओं के ब्रेस्ट की शेप लंबे समय तक सही रहती है। लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें ब्रा पहनने में उलझन होती है तो इन्हें सॉफ्ट ब्रा पहननी चाहिए ये काफी कम्फर्टेबल होती है और आप इसे सारा दिन पहनकर रह सकती हैं। हो सकता है कि डिज़ाइन वाली या किसी दूसरी शेप की ब्रा आपको दिनभर पहनने के बाद टॉर्चर की तरह लगे लेकिन सॉफ्ट ब्रा किसी भी महिला के लिए गिफ्ट की तरह होता है। डेली यूज़ के लिए आप सॉफ्ट ब्रा ही पहनें। लेकिन इसकी शोपिंग करते समय शेप का ध्यान जरुर रखें।
Read more:शॉपिंग से पहले ब्रा का सही साइज़ पता करने के स्मार्ट टिप्स जान लें
स्ट्रेपलेस ब्रा की शॉपिंग
मॉर्डन वुमेन स्ट्रेपलेस ब्रा भी पहनती हैं। इस तरह की ब्रा ग्लैमरस गाउन और हॉल्टर नेक ब्लाउज़ या टॉप के साथ पहनी जाती है ये ब्रा डेली यूज़ के लिए नहीं होती और जो लड़कियां ग्लैमरस कपड़े पहनती हैं उनके वार्डरोब में एक स्ट्रेपलेस ब्रा तो जरुर होनी चाहिए।
स्पोर्ट्स ब्रा की शोपिंग
जो लड़कियां ज्यादा भागदौड़ वाला काम करती हैं या स्पोर्ट्स खेलती हैं या फिर जिम जाती है उन्हें स्पोर्ट्स ब्रा पहननी चाहिए ये कम्फर्टेबल होती है और इसमें आपको ब्रेस्ट में खिंचाव महसूस नहीं होता ऐसे में आप अपनी दिनभर की एक्टिवीटी आराम से कर पाती हैं।
Read more:स्पोर्ट्स ब्रा नॉर्मल ब्रा की तुलना में होती है कम्फर्टेबल, जानिए कैसे
टी शर्ट ब्रा की शॉपिंग
टी-ब्रा लाइट पैडेड होती है क्योंकि टी-शर्ट का कपड़ा ऐसा होता है जो आपकी ब्रेस्ट से चिपक जाता है ऐसे में ब्रेस्ट के निप्पल नज़र आने का खतरा रहता है। अगर आप टी-शर्ट पहनती हैं तो उसके नीचे हमेशा है लाइट पैडेट ब्रा पहनें। इससे आपकी ब्रेस्ट की शेप भी सही नज़र आती है और आप आराम भी महसूस करती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों