साड़ी पहनने की शौकीन महिलाएं हमेशा ही साड़ी के नए डिजाइंस के साथ ही ब्लाउज के नए स्टाइल भी तलाशती रहती हैं। महिलाओं में ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन को नया अंदाज देने का जितना क्रेज होता है उतना ही वह ब्लाउज के बैक डिजाइन को भी यूनीक बनाने के तरीके देखती रहती हैं। ब्लाउज की बैक डिजाइन में सबसे पॉपुलर है डोरी स्टाइल। ब्लाउज की बैक पर एक अच्छा डोरी स्टाइल पूरे ब्लाउज के लुक को बदल देता है। वैसे यह ट्रेंड कोई नया नहीं है मगर, महिलाओं के बीच ब्लाउज की बैक में डोरी लगवाने का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है।
अगर आप भी अपने ब्लाउज की बैक में डोरी लगवाने के सिंपल स्टाइल तलाश रही हैं तो एक झलक बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की इन 3 ब्लाउज डिजाइंस पर डालें। ब्लाउज की बैक पर इस तरह का डोरी वर्क आप भी करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस हिना खान के 3 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइनंस आप भी करा सकती हैं रीक्रिएट
इस तस्वीर में काजोल ने हैंडीक्राफ्ट लग्जरी क्लोदिंग में डील करने वाले फैशन लेबल 'T O R A N I' की डिजाइनर प्रिंटेड ब्लू साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ काजोल ने मैंचिंग का ब्लू ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज फ्रंट और बैक दोनों ही साइड से वी-नेकलाइन का है। ब्लाउज की स्लीवलेस ब्रॉड शोल्डर स्टाइल इसे और भी यूनीक लुक दे रही है। साथ ही इस ब्लाउज की बैक में डोरी वर्क भी है। इस ब्लाउज की बैक में डोरी के साथ साड़ी की मैचिंग की थ्रेड वर्क वाली लटकन लागई है , जो ब्लाउज की खूबसूरती को और भी बढ़ा रही है। आपको अगर काजोल का डोरी वर्क वाला यह ब्लाउज पसंद आया है तो आप भी इसे रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Kurta Blouse: 3 यूनीक तरह से आप अपने कुर्ते को साड़ी के साथ कर सकती हैं क्लब
इस तस्वीर में काजोल ने फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे की डिजाइनर पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। थिन शोल्डर स्लीव्ज वाले इस ब्लाउज की बैक डिजाइन बेहद ग्लैमरस है। ब्लाउज की बैक डिजाइन में डोरी वर्क के साथ नॉट स्टाइल को क्लब किया गया है। (फैशन में है डोली ब्लाउज)
जब आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करवा रही हैं, जिसमें ब्लाउज की बैक में नॉट है तो आपको लाइट डोरी वर्क ही चुनना चाहिए। ऐसा करने से ब्लाउज ज्यादा ग्लैमरस दिखता है।
काजोल की तरह अगर ब्लाउज की बैक में डीप राउंड नेकलाइन बनवाना चाहती हैं तो इस तस्वीर को एक बार जरूर देखें। डीप राउंड नेकलाइन के साथ आप ब्लाउज में हैवी डोरी वर्क करवा सकती है। यह ब्लाउज के लुक को डिजाइनर बनाता है। अगर आप सिंगल डोरी वर्क ही चाहती हैं तो आप काजोल की तरह डोरी में हैवी लटकन लगवा सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि लटकन आपकी साड़ी के साथ मैच होती हो। (ब्राइडल ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन देखे हैं)
उम्मीद है कि आपको काजोल के ब्लाउज की बैक डिजानंस पसंद आई होंगी और ब्लाउज में डोरी वर्क कराने का आपको अच्छा आइडिया मिल गया होगा। फैशन से जुड़ी और भी टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
Image Credit: Kajol/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।