बात अगर साड़ी की जाए तो जितना बदलाव और ट्रेंड हमें साड़ी में देखने को मिल रहा है उससे कहीं ज्यादा नए ट्रेंड्स और स्टाइल साड़ी के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज में नजर आ रहे हैं। अब ब्लाउज केवल 90 सेंटीमीटर कपड़े में बनने तक सीमित नहीं रह गए हैं। ब्लाउज में अब कई नए डिजाइंस और स्टाइल नजर आने लगे हैं। यह स्टाइल्स जाहिर हैं बॉलीवुड के गलियारों से ही गुजर कर आते हैं। हम अब तक आपको ब्लाउज के कई नए लेटेस्ट स्टाइल्स और डिजाइंस के बारे में बता चुके हैं। मगर, आज हम आपको कुर्ता ब्लाउज के बारे में बताएंगे। आजकल कुर्ता ब्लाउज का ट्रेंड काफी चल रहा है।
यह साड़ी को बेहद अलग अंदाज देते हैं। मगर, इन्हें साड़ी के साथ क्लब करने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए। तो चलिए देखते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैसे अपने कुर्तो को साड़ी के साथ क्लब कर रही हैं। आप भी उनसे टिप्स ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े: सर्दियों में अटेंड करनी है शादी या पार्टी? तो इन माधुरी, शिल्पा, सोनम के इन 7 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
अगर आपके पास कोई शॉर्ट कुर्ती है और आप उसे किसी साड़ी के साथ क्लब करना चाहती हैं तो आप उसे मैचिंग के किसी भी सॉल्डी कलर वाली साड़ी के साथ क्लब कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को ही देख लीजिए। उन्होंने ‘लोका’ फैशन ब्रांड की साड़ी पहनी है। ब्लू और ग्रे के कई शेड्स वाली यह साड़ी विद्या ने शॉर्ट ब्लू कुर्ती के साथ पहनी है। विद्या ने कलीदार शॉर्ट कुर्ती पहनी है। यह रॉयल ब्लू कलर की है और साड़ी के साथ बहुत ही परफेक्टली मैच कर रही है। आप भी इस तरह से अपनी साड़ी को किसी शॉर्ट कुर्ती के साथ क्लब कर सकती हैं। मीरा राजपूत के ये 4 साड़ी स्टाइल से लें टिप्स और दिखें स्टाइलिश
इसे जरूर पढ़े: एक ही साड़ी में मिलेगा हर बार नया लुक, बस बॉलीवुड दीवाज की तरह करें उसे restyle
अगर आप चाहेतो अपनी नी-लेंथ वाली किसी कुर्ती के साथ भी साड़ी को क्लब कर सकती हैं। आपको थोड़ा मैचिंग प्रिंट और स्टाइल का ध्यान रखना होगा। आप किृति सेनन को ही देख ली जिए। मेहंदी ग्रीन कलर की साड़ी को उन्होंने व्हाइट और मेहंदी ग्रीन कलर की कुर्ती के साथ कल्ब कर रखा है। काजोल के ये 5 ब्लाउज डिजाइन होने वाली दुल्हनों के बहुत आएंगे काम
आपको बता दें कि किृति सेनन ने अब्राहम एंड ठाकोरे ब्रांड की साड़ी पहनी है और इस साड़ी के साथ उन्होंने व्हाई स्नीकर्स पहने है। अगर आप वाकई कुछ डिफ्रेंट लुक चाहती हैं तो किृति सेनन के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
आपने अंगरखा स्टाइल बहुत सारे कुर्ते पहने होंगे क्या आपने कभी सोचा है कि आप उसके साथ साड़ी भी कल्ब कर सकती हैं। अगर नहीं सोचा तो एक बार यामी गौतम की यह तस्वीर देखें। फैशन डिजाइनर अंजू मोदी के डिजाइन किए हुए फ्रंट ओपन फ्लोर लेंथ अंगरखा स्टाइल कुर्ते को खामी गौतम ने ब्लू कलर की कॉटन साड़ी के साथ क्लब किया हुआ है। सोनम कपूर के इन 4 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस से लें आइडिया
यह बहुत ही खूबसूरत स्टाइल है साड़ी के साथ कुर्ते को पेयरअप करने का। आप भी इसे ट्राय कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।