सर्दियों के सीजन में शादियों की भी भरमार रहती है। कई शुभ काम इसी समय होते हैं। यही नहीं गृह प्रवेश से लेकर मुंडन तक बहुत कुछ इसी समय होता है। ऐसे में खूबसूरत साड़ियों और लहंगों के साथ अगर ऐसे ब्लाउज डिजाइन पहने जाएं जिनके साथ स्वेटर या शॉल की जरूरत नहीं पड़ेगी तो ये काफी अच्छी बात होगी। पर अक्सर हम ये समझ नहीं पाते हैं कि किस तरह का ब्लाउज डिजाइन हमारे लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
ऐसे में चलिए आज ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स की बात करते हैं जो बॉलीवुड डीवाज के लुक्स से इंस्पायर्ड हैं और ये सर्दियों में आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। यानि स्वेटर और शॉल से साड़ी और लहंगे का लुक भी नहीं खराब होगा और आप सर्दी से भी बच जाएंगी।
ये ब्लाउज डिजाइन काफी आकर्षक लग सकते हैं और साथ ही साथ ये आपकी कमर को भी ढंक लेते हैं। ऐसे में ठंड से बचने का साधन भी मिल जाएगा। ये कुर्ता स्टाइल पेपलम ब्लाउज डिजाइन बॉलीवुड डीवाज़ भी पहन चुकी हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे हर तरह के फैब्रिक पर बनवाया जा सकता है।
अब शिल्पा शेट्टी का पेपलम ब्लाउज डिजाइन ही देख लीजिए। कितना स्टाइलिश लग रहा है।
इसे जरूर पढ़ें-Expert Tips: सर्दियों की शादी के दौरान बालों और स्किन का ख्याल रखने के लिए ट्राई करें ये 10 खास टिप्स
सोनम कपूर ने यहां बहुत ही खूबसूरत जैकेट वाला ब्लाउज पहन रखा है। इसमें हाई नेक ब्लाउज के साथ ही साथ एक जैकेट भी इस्तेमाल किया गया है। ये लेयर लुक वाला ब्लाउज है। सोनम कपूर ने बटन एम्ब्रॉइडरी वाला हाई नेक ब्लाउज लिया है जिसके साथ शिमर वाला जैकेट भी इस्तेमाल किया है। सोनम के लुक को पूरा करने के लिए खास हेयरडू भी किया गया है जो ध्यान पूरी तरह से ब्लाउज और उनके चेहरे पर ले जा रहा है। तो आप भी ऐसे डिजाइन का ब्लाउज अपना सकती हैं।
View this post on Instagram
शॉल की क्या जरूरत है जब आप केप स्टाइल का जैकेट या ब्लाउज के ऊपर पहनने वाली चोली बनवा सकती हैं। सोनम कपूर के इस खास साड़ी और ब्लाउज डिजाइन को ही देख लीजिए। डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई साड़ी पहन कर सोनम ने नया ट्रेंड बनाया है। ये मैचिंग या कंट्रास्ट दोनों तरह से पहना जा सकता है। सोनम कपूर का ब्लाउज डिजाइन काफी स्टाइलिश लग रहा है।
आप सर्दियों की किसी शादी के लिए बलून स्लीव्ज वाला ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ये स्लीव्ज न सिर्फ अच्छी लगेंगी बल्कि ये काफी कंफर्टेबल भी होंगी। शिल्पा ने यहां अपने ब्लाउज डिजाइन में जो लेस स्लीव्ज में लगवाई है वही लेस ऊपर हाईनेक के तौर पर भी इस्तेमाल की है। ऐसे में आपको अलग से नेक पीस पहनने की भी कोई जरूरत नहीं होगी। है न स्टाइलिश।
फुल स्लीव्ज ब्लाउज कई लोग सिलवाते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि ये शायद थोड़ा पुराने स्टाइल का हो गया है। इसलिए बेहतर है कि उसके साथ आप बोट नेक सिलवाएं। ऐसे में ब्लाउज स्टाइलिश भी रहेगा और साथ ही साथ ठंड से भी आप बच जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-दिव्यांका त्रिपाठी की इन 5 हेयरस्टाइल्स में आप भी लगेंगी ग्लैमरस, जानिए इन्हें बनान का तरीका
माधुरी दीक्षितका ये ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है। अगर आपकी साड़ी या आपका लहंगा प्लेन है तो उसके साथ आप इस तरह का एम्ब्रॉइडरी वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे में स्टाइल भी रहेगा और ठंड भी नहीं लगेगी।
ये बहुत स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक है जो आप अपना सकती हैं। अपने ब्लाउज और लंहगे को कंट्रास्ट रखिए और उसके साथ ही लहंगे के स्टाइल का जैकेट पहन लें।
अदिति राव हैदरी की तरह आप भी इस लुक में काफी अच्छी लगेंगी।
ये सभी ब्लाउज डिजाइन्स काफी यूनीक हैं और आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।