Latest Blouse Designs: काजोल के ये 5 ब्लाउज डिजाइन होने वाली दुल्हनों के बहुत आएंगे काम

अगर आपकी शादी होने वाली है और आप अपनी साडि़यों के लिए लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं तो आपको एक नजर काजोल के ब्लाउज डिजाइंस पर जरूर डालनी चाहिए। 

Kajol Blouse pics images

शादियों को मौसम एक बार फिर से आने ही वाला है। अगर आपकी भी इस वेडिंग सीजन में शादी होने वाली हैं तो जाहिर है कि आपने शॉपिंग करना शुरू कर दिया होगा। अपने शादी के लिए आपने साडि़यां तो ली ही होंगी। ऐसे में साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन आप भी तलाश रही होंगी। वैसे तो ऑनलाइन या कैटलॉग में आपको आसानी से बहुत सारे ब्लाउज डिजाइन मिल जाएंगे मगर आपको बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज डिजाइन चाहिए तो आपको एक बार काजोल के ये 5 ब्लाउज डिजाइन पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

Kajol Blouse pics print

ब्लाउज डिजाइन-1

इस तस्वीर में काजोल ने फेशन डिजाइनर शिवान एंड नरेश की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। ब्रॉन्ज कलर की सॉलिड साड़ी के साथ काजोल ने डिजिटल प्रिंट वाला बेहद स्टाइलिश ब्लाउज पहना है। काजोल का ब्लाउज फुल स्लीव का है और यह फ्रंट से डीप वी नेक स्टाइल का है। आप भी इस तरह का ब्लाउज अपने लिए डिजाइन करवा सकती हैं। आप किसी भी सॉलिड कलर वाली साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हें।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में अटेंड करनी है शादी या पार्टी? तो इन माधुरी, शिल्पा, सोनम के इन 7 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

Kajol Blouse pics tips

ब्लाउज डिजाइन-2

इस तस्वीर में तोरानी ब्रांड की बेहद खूबसूरत साड़ी में काजोल नजर आ रही हैं। काजोल ने Neelam Chakori Chidiya Chandni साड़ी पहनी है, जो कि तोरानी के “Chatt AW 19-20” कलेक्शन का हिस्सा है। इस साड़ी के साथ काजोल ने सिंपल हाफ स्लीव्ज का ब्लाउज जिसका गला हार्ट शेप का है पहना है। यह बेहद साधारण लुक हैं आप इसे किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज डिजाइन को कोई भी लोकल दर्जी आसानी से रिक्रिएट कर देगा।ब्लाउज सिलवाने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, साड़ी पहनकर आएगा दोगुना ग्लो

इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित के इन 6 ब्लाउज डिजाइन्स से वेडिंग फक्शन में आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Kajol Blouse pics wedding

ब्लाउज डिजाइन-3

अगर आप कुछ डिफ्रेंट ट्राय करना चाहती हैं तो आप भी काजोल की तरह सेमी हाफ स्लीव्ज का प्रिंटेड ब्लाउज किसी भी सॉलिड कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आपको बता दें कि काजोल ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर आइशा राओ की डिजाइन की हुई मस्टर्ड कलर की क्रेप साड़ी पहनी है और इसके साथ व्हाइट बेस वाला प्रिंटेड ब्लाउज पहना हुआ है।सोनम कपूर के इन 4 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस से लें आइडिया

Kajol Blouse pics yellow

ब्लाउज डिजाइन-4

काजोल ने इस तस्वीर में पीले रंग की बेहद खूबसूर सिल्क साड़ी पहनी है। यह साड़ी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से हैं। इस साड़ी के सथ काजोल ने बेहद सिंपल डिजाइन वाला ब्लाउज पहना है।

अगर आपको काजोल का यह ब्लाउज डिजाइन पसंद है तो आप किसी भी लोक दर्जी से इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।

Kajol Blouse pics black

ब्लाउज डिजाइन-5

फैशन डिजइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई खूबसूर एंटीक ब्लैक और गोल्ड कलर की साड़ी में काजोल बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ काजोल ने ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउन पहना हुआ है़ । शादी के बाद अगर आप अपने पति के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा रही हैं तो आप भी काजोल के इस लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

साथ ही आप इस तरह के ब्लाउज को अपनी दूसरी साड़ी के साथ भी कल्ब कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP