देश की कठिन प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी 2025 का इंटरव्यू 07 जनवरी से लेकर 17 अप्रैल तय आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा पास करनी होती है। इंटरव्यू में आने वाले विद्यार्थियों को कई बातों का ध्यान देना होता है, जिसमें ड्रेस कोड भी शामिल है। साल 2024 में आयोजित परीक्षा में पास हुए 2845 उम्मीदवार इस साल इंटरव्यू देंगे। ये इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित कराई जा रही है।
पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे तो वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 01 बजे इस समय के दौरान अभ्यर्थियों को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। साक्षात्कार से जुड़ी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस लेख में जानते हैं कि यूपीएससी इंटरव्यू में साड़ी या सूट क्या पहनकर जाएं? साथ ही क्या है ट्रेस कोड।
यूपीएससी इंटरव्यू को पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है। इसमें नॉलेज, स्किल्स और क्वालिफिकेशन, समझ के अलावा कैंडिडेट्स का व्यवहार तौर-तरीके को परखा जाता है। इंटरव्यू पैनल में शामिल सीनियर अफसर अभ्यर्थियों से सवाल करते हैं। बता दें, कि यूपीएससी इंटरव्यू ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है। इसमें उम्मीदवार को अपने कपड़ों पर ध्यान देना होगा।
इसे भी पढ़ें- UPSC NDA Exam 2025: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा-1 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगा एग्जाम
अगर आपने गौर किया हो तो इंटरव्यू के दौरान महिलाएं साड़ी या सूट पहनकर जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आरामदायक होने के साथ ही कॉन्फिडेंस महसूस करवाते हैं। बता दें यूपूएससी इंटरव्यू में फॉर्मल आउटफिट पहनने की सलाह दी जाती है। अगर कोई महिला अभ्यर्थी साड़ी नहीं वियर कर सकती हैं, तो वह उसकी जगह सूट पहन सकती है।
इसे भी पढ़ें- UPSC Mains Result 2024 को इस लिंक से ऐसे करें चेक, जानें कब आएगी यूपीएससी की मार्कशीट?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।